इससे पहले 2018 में मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन (MEMBER OF PARLIAMENT SALARY) और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा करने का नियम बनाया था
MEMBER OF PARLIAMENT SALARY INCREASE: सरकार ने सांसदों के वेतन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी की है। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक, मौजूदा सांसदों को अब 1.24 लाख रुपये प्रति माह मिलेंगे। पहले उन्हें 1 लाख रुपये प्रति माह मिलते थे। यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स के आधार पर की गई है। बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा।
यह भी पढ़ें- JUSTICE YASHWANT VERMA: ट्रांसफर की हुई सिफारिश, BAR ASSOCIATION ने जताई आपत्ति!
हर पांच साल में समीक्षा करने का नियम
इससे पहले 2018 में मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन (MEMBER OF PARLIAMENT SALARY) और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा करने का नियम बनाया था। यह समीक्षा महंगाई दर के आधार पर होती है। दैनिक भत्ता और पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। दैनिक भत्ता 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन 25 हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31 हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है। पांच साल से अधिक समय तक सांसद रहे सदस्यों को दी जाने वाली अतिरिक्त पेंशन भी 2 हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
MEMBER OF PARLIAMENT SALARY को मुफ्त हवाई यात्राएं
हर सांसद (MEMBER OF PARLIAMENT SALARY) साल में 34 मुफ्त हवाई यात्राएं कर सकता है। अगर सांसद चाहें तो 8 यात्राएं अपने साथियों या स्टाफ को ट्रांसफर कर सकते हैं। उन्हें भारतीय रेलवे की सभी श्रेणियों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है। यह सुविधा संसद सत्र के दौरान और उसके बाद भी उपलब्ध है। सड़क यात्रा के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर तक का भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा दिल्ली में मुफ्त सरकारी आवास पर छूट, सरकारी आवास और कार्यालय के लिए 50,000 यूनिट मुफ्त बिजली और 4 लाख लीटर मुफ्त पानी की सुविधा मिलती है।
सरकारी वाहन, अनुसंधान एवं स्टाफ सहायकों की सुविधा
लोकसभा सांसदों (MEMBER OF PARLIAMENT SALARY) को 1,50,000 और राज्यसभा सांसदों को 50,000 मुफ्त कॉल की सुविधा मिलती है। सांसदों को सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं। सीजीएचएस अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। अगर किसी बीमारी का इलाज देश में संभव नहीं है तो सरकार विशेष अनुमति के तहत विदेश में इलाज का खर्च उठा सकती है। पद छोड़ने के बाद भी सांसदों को सीजीएचएस के तहत चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहती हैं। पूर्व सांसदों और उनके जीवनसाथी को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। सांसदों को सरकारी वाहन, अनुसंधान एवं स्टाफ सहायकों की सुविधा तथा संसद कैंटीन में रियायती दरों पर भोजन की सुविधा भी मिलती है।