Meesho IPO में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन! मंडे को होगा अलॉटमेंट! जानें डिटेल्स

Meesho IPO GMP 46 Percent Investment Decision Guide

Meesho IPO Allotment: Meesho का 5,421 करोड़ रुपये का इश्यू सोमवार को अलॉटमेंट स्टेज तक पहुंच जाएगा. तीन दिनों तक चले सब्सक्रिप्शन में निवेशकों ने जिस तरह की दिलचस्पी दिखाई, उसने इसे इस साल के सबसे चर्चित IPOs में ला खड़ा किया. अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक KFin टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना स्टेटस देख सकेंगे.

GMP 40% पर स्थिर, मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद

बाजार के जानकारों की मानें तो Meesho का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 40% के आस-पास बना हुआ है. यह संकेत देता है कि अगर बाजार की चाल स्थिर रही तो शेयर को मजबूत लिस्टिंग का फायदा मिल सकता है. मीशो का शेयर 10 दिसंबर, बुधवार को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा.

अलॉटमेंट चेक करने की प्रक्रिया

अब एक इससे जुड़ी अहम बात आपको बता दें कि, अलॉटमेंट जारी होने के बाद निवेशक दो तरीकों से अपना स्टेटस चेक कर सकेंगे. केफिन टेक्नोलॉजीज पोर्टल के आईपीओ स्टेटस पेज पर जाकर अपने PAN या आवेदन नंबर से या फिर BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक विवरण भरकर चेक किया जा सकता है.

रिकॉर्डतोड़ सब्सक्रिप्शन

मीशो आईपीओ ने निवेशकों की ओर से जिस स्तर का रिस्पॉन्स हासिल किया वह कम ही देखने को मिलता है. पूरा इश्यू 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में यह आंकड़ा 123.34 गुना पहुंच गया, जो बताता है कि संस्थागत निवेशकों ने मीशो के बिजनेस मॉडल पर लंबी अवधि का भरोसा जताया है.

गौरतलब है कि टोटल सब्सक्रिप्शन की बात करें तो 62.75 लाख आवेदन आए, जो इस इश्यू को छोटे निवेशकों में भी बेहद लोकप्रिय बनाता है.

कंपनी का बिजनेस और प्रदर्शन

मीशो भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस में से एक है. यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं, छोटे व्यापारियों, लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स और क्रिएटर्स को एक साथ जोड़ता है.इसके बिजनेस मॉडल में दो प्रमुख हिस्से हैं, मार्केटप्लेस सर्विसेज और नए इनिशिएटिव्स, जिनमें सस्ते लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और डिजिटल फाइनेंशियल प्रोडक्ट शामिल हैं.

निवेशकों की नजरें मंडे शाम की अलॉटमेंट पर टिकी हैं

जैसे-जैसे अलॉटमेंट का समय नजदीक आ रहा पर, निवेशकों की उत्सुकता भी बढ़ रही है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि IPO की जबरदस्त मांग और 40% GMP आखिर लिस्टिंग डे पर कितने लाभ में बदलते हैं. अलॉटमेंट रिजल्ट सोमवार शाम केफिन टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *