UP News: मेरठ में आरोपी जैद को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. स्थानीय सभासद की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस सोशल आरोपी के मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है। नागरिकों से आधिकारिक जानकारी साझा करने की अपील की है.
मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ज़ैद है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है और सिविल लाइंस क्षेत्र के एक सैलून में काम करता है.
यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय सभासद को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की जानकारी मिली जिसमें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणियां की गई थीं. सभासद का कहना है कि यह पोस्ट ज़ैद ने ही की थी. इसके बाद उस पोस्ट पर पाकिस्तान से भी कई समर्थन में प्रतिक्रियाएं आईं.
इस पोस्ट को पर स्थानीय हिंदू समुदाय में नाराज़गी जताई. सभासद ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सिविल लाइंस थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइंस सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत की और से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद से सोशल मीडिया अकाउंट्स की मॉनिटरिंग की जा रही है, जहां भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट डाली गई हैं.
पुलिस और प्रशासन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार निगरानी रखे हुए है। आम नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी को ही साझा करें. अनावश्यक अफवाहें और आपत्तिजनक सामग्री से दूरी बनाकर रखें. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।