Meera Murati Future of AI: कौन है एलन मस्क का ऑफर ठुकराने वाली मीरा मुराती?

Meera Murati Future of AI

Meera Murati Future of AI: वर्ष 2025 में AI की दुनिया में दो प्रमुख हस्तियों का नाम काफी चर्चा में है एक है मीरा मुराती (Meera Murati) जो OpenAI की पूर्व CTO है और अब अपनी कंपनी Thinking Machine Lab की संस्थापक और CEO हैं। और दूसरा है मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg) का नाम जो Meta के संस्थापक हैं। बता दें मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में थिंकिंग मशीन लैब की टीम को अरबों डॉलर की पेशकश की है। उन्होंने मीरा मुराती को मेटा ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। यहां तक की Mark zuckerberg ने Thinking Machine Lab के प्रत्येक व्यक्ति को एक बिलियन डॉलर प्रति पेशकश की है। परंतु मीरा मुराती और उनकी टीम ने यह प्रस्ताव एकमत से ठुकरा दिया है।

Meera Murati Future of AI
Meera Murati Future of AI

जी हां, मीरा मुराती नाम है एक ऐसी शख्सियत का जो 2018 में Open AI में शामिल हुई और दिसंबर 2020 तक Open AI की VP बन गई। इसके बाद उन्होंने 2022 में Open AI की CTO का पद संभाला। इस दौरान उन्होंने chatgpt, dall.E, SORA जैसे प्रमुख AI प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 2023 में मीरा मुराती ने कुछ समय के लिए Open AI के CEO का भी पद संभाला और 2024 में मीरा मुराती ने open ai और छोड़कर अपनी यात्रा शुरू कर दी।

Thinking machine lab की संस्थापक हैं मीरा मुराती

फरवरी 2025 में मीरा मुराती में थिंकिंग मशीन लैब इनकॉरपोरेशन की स्थापना की। यह एक पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन है। इस स्टार्टअप ने open AI और अन्य AI जैसे संस्थानों से लगभग 30 शोधकर्ताओं को अपने साथ जोड़ा है। मीरा मुराती इस संस्थान के माध्यम से मल्टी मॉडल AI विकसित करने की कोशिश कर रही है जो अन्य AI की तुलना में काफी विकसित होगा। मीरा मुराती के इस प्रोजेक्ट में उन्हें विभिन्न कंपनियां भी फंडिंग कर रही है जिसमें NVIDIA और अल्बानियाई सरकार जैसी संस्थाएं शामिल है।

और पढ़ें: क्या जापानी कलाकार रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी हो रही है सच?

Meta के अरबों रुपये के ऑफर को ठुकराया

जैसा कि हमने आपको बताया मेटा सुपर इंटेलिजेंट लैब (META superintelligent lab) बनाने के सिलसिले में हाल ही में CEO मार्क ज़करबर्ग ने मीरा मुराती की टीम को एक प्रस्ताव भेजा और उसमें उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को एक अरब डालर देने की बात कही। परंतु मीरा मुराती और उनकी टीम ने इस प्रस्ताव को सीधे से ठुकरा दिया और उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह पैसे की वजह से नहीं बल्कि उद्देश्य और मिशन के मूल्य की वजह से साथ में है

बता दे मीरा मुराती को अब तक कई सारे पुरस्कारों से नवाजा गया है 2024 में उन्हें टाइम्स 100 मोस्ट इनफ्लुएंशल पीपल इन AI की सूची में शामिल किया गया। 2023 में भी उन्हें फॉर्च्यून 100 मोस्ट पॉवरफुल वूमेन इन बिजनेस में सम्मिलित किया गया था। वही 2024 में उन्हें हॉनरेरी डॉक्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री भी मिल चुकी है। मीरा मुराती AI इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है जो अपने उद्देश्य की वजह से जाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *