Mayasabha Movie: रहस्य, भ्रम और Jaaved Jaaferi का शानदार अभिनय…

mayasabha movie

Rahi Anil Barve की नई फिल्म Mayasabha: The Hall of Illusion ने रिलीज के साथ ही दर्शकों और आलोचक के बीच मिला जुला प्रतिक्रिया बना ली है। इस Mayasabha Movie Review में हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म क्यों कुछ व्यक्तियों के लिए गंभीर क्रिएटिविटी का प्रयास है तो कहीं दूसरे लोगों के लिए देखने का अनुभव नहीं बन पाई है।

Mayasabha Movie: रहस्य, भ्रम और Jaaved Jaaferi का शानदार अभिनय, दर्शक क्यों बंटे?

कहानी और थीम

Mayasabha फिल्म एक रहस्य और मनोवैज्ञानिक तत्वों से भरपूर ड्रामा फिल्म है जिसमें एक पतित फिल्म निर्माता परमेश्वर खन्ना यानी जावेद जाफरी और उनके बेटे के बीच तनाव जैसा एक रिश्ता दिखाया गया है जिसमें फिल्म एक खराब हालत में पड़े पुराने थिएटर में होती है जहां कैरेक्टर्स के बीच धोखे, लालच और भ्रम का पूरा खेल चलता रहता है।

ये भी पढ़े : Mardaani 3 Film और Border 2 के बीच संतुलित ओपनिंग..

Jaaved Jaaferi की बहुमुखी भूमिका

जावेद जाफरी को इस फिल्म में उनके सबसे चुनौती पूर्ण किरदार में से एक रूप में देखा गया है उन्होंने अपने पुराने फिल्मों की तरह कॉमेडी रोल छोड़कर एक गंभीर और गहन रोल को मजबूती से इस फिल्म में निभाया है जो फिल्म के सबसे बड़ी ताकत बताई जा रही है। कई एनालिसिस के मुताबिक उनके प्रदर्शन को ही फिल्म की रीढ़ बताया जा रहा है।

आलोचनात्मक प्रतिक्रिया, सकारात्मक और नकारात्मक

महासभा मूवी रिव्यू में आलोचक की अलग-अलग है कुछ समीक्षा के मुताबिक फिल्म को इंटेलेक्चुअल और मौलिक बताया जा रहा है जो पारंपरिक फिल्म थ्रिलर से अलग है। फैंस को लंबे समय तक सोचने को यही बात मजबूर कर रही है। लेकिन दूसरी और कुछ एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट या बताती है की फिल्म ने पहले दिन केवल करीब 12 लख रुपए कमाए जिससे यह साफ होता है की फिल्म को आम दर्शकों की रुचि मिलना कठिन है। कई एनालिसिस रिपोर्ट ने फिल्म की धीमी गति और कन्वर्सेशन पर भारी निर्भरता और भावना को कमजोर बताया है जिससे कुछ दर्शक निराश भी दिखे।

ये भी पढ़े : Vishal Jethwa’s Early Life Struggle: इस एक्टर की मां ने झाड़ू पोंछा कर बनाया अपने बेटे को बॉलीवुड का चमकता सितारा

फिल्म का अनुभव और प्रस्तुति

महासभा फिल्म को बिना गीतों के पेश किया गया है और इसमें सेटिंग वातावरण और सिनेमैटोग्राफी पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया जो फिल्म की मनोवैज्ञानिक गहराई को और भी ज्यादा बढ़ता हुआ दिखता है। समय समय पर इसमें कुछ ऐसे सीन और दृश्य दिखाए गए जो सोने को मजबूर करते हैं लेकिन फोकस्ड दर्शक को ही यह अनुभव पूरा लाभ देगा। Mayasabha Movie Review से हमें साफ तौर पर पता चलता है कि आप फिल्म एक अलग तरह की सिनेमा कोशिश है जहां जावेद जाफरी का एक्टिंग सबसे ज्यादा अच्छा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *