BJP को वोट देने वाले के जनाजे पर नहीं गए मौलवी, दर्ज हुई FIR

moradabad news

Imam in Moradabad refused to offer funeral prayers: मृतक अलीदाद खान की बेटी ने बताया कि उनके पिता और उनका पूरा परिवार शुरू से भाजपा को सपोर्ट करते आ रहे हैं. 23 जुलाई को उनके पिता को हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी. जनाजे की नमाज पढ़वाने के लिए मेरा भाई नमाज खान पास की मस्जिद के इमाम मोहम्मद रशीद को बुलाने गया था. इमाम ने नमाज पढ़ाने से मना कर दिया।

Imam in Moradabad refused to offer funeral prayers: यूपी के मुरादाबाद में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने एक बुजुर्ग की मौत पर उसके बेटे से जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। मृतक के बेटे से कहा गया कि तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा पूरा परिवार भाजपा को वोट देते हैं, इसीलिए हम जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे। घरवालों ने शिकायत इसकी शिकायत की. शनिवार 3 अगस्त को आरोपी इमाम समेत 5 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मामला कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ले का है.

मृतक अलीदाद खान की बेटी ने बताया कि उनके पिता और उनका पूरा परिवार शुरू से भाजपा को सपोर्ट करते आ रहे हैं. 23 जुलाई को उनके पिता को हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी. जनाजे की नमाज पढ़वाने के लिए मेरा भाई नमाज खान पास की मस्जिद के इमाम मोहम्मद रशीद को बुलाने गया था. इमाम ने नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। इमाम ने भाई से कहा कि तुम लोग भाजपा को वोट देते हो. वो हिन्दू पार्टी है. हम या हमारे साथ वाला कोई भी इमाम या मौलवी नमाज पढ़ने नहीं जाएगा। इमाम के मना करने पर गांव से मौलवी को बुलाकर जनाजे की नमाज अदा की गई.

31 जुलाई को अलीदाद खान के बेटे दिलनवाज खान ने डीएम को एप्लिकेशन दिया। उन्होंने मोहल्ले के सपा नेता शमीम खान, असलम, मतीन और शराफत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर इमाम रशीद ने कहा कि अलीदाद हमेशा से यह कहते थे कि हम नवी को नहीं मानते हैं. ये हमारा निजी मामला है, इसलिए हमने नमाज नहीं पढ़ाई। इसका सियासत से कोई लेना-देना नहीं है. यदि कोई धर्म के खिलाफ बयानबाजी करे या आस्था को ठेस पहुंचाएगा तो कौन उसके जनाजे में शामिल होगा। रही बात नमाज पढ़ने की तो मैं मस्जिद का इमाम हूं मस्जिद में ही नमाज पढ़वाता हूं. मैं किसी के जनाजे में नमाज नहीं पढ़वाता हूं. मुझे नीचे दिखाने के लिए आरोप लगाया जा रहा है. यदि कोई हमारे नवी के खिलाफ बोलेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।

मामले पर एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि इमाम समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *