सतना में नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Massive fire breaks out in salty factory in Satna

Massive fire breaks out in salty factory in Satna: सतना शहर के डाली बाबा मोहल्ले में आवासीय इलाके में स्थित नमकीन फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। आग की वजह प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखकर तुरंत नगर निगम और पुलिस को सूचना दी। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, मशीनरी और तैयार माल को भी भारी नुकसान हो चुका था। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा, अच्छी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री मालिक तुलसी अहूजा फैक्ट्री के ऊपरी मंजिल में परिवार के साथ रहते हैं। और नीचे की मंजिल में सरगम नाम से नमकीन की फैक्ट्री संचालित करते हैं। जिस वक्त आगजनी हुई उस समय कई मजदूर भी थे।

अचानक आग लगी और आग तेल भरे कंटेनर में पहुंच गई। जिससे दमकल वाहनों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दीवार तोड़कर जगह बनाई गई और फिर आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री मालिक तुलसी का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जो लाखों में हो सकता है। पुलिस शॉर्ट सर्किट की पुष्टि के लिए विद्युत विभाग के साथ मिलकर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *