Marvel Fantastic Four: मार्वल की पहली सुपरहीरो टीम पर बनी फिल्म आ रही है पर्दे पर

Marvel Fantastic Four

Marvel Fantastic Four: जी हां दोस्तों मार्वल कॉमिक्स के पहली टीम यानी फैंटास्टिक फोर(fantastic four) अब मार्वल के सिनेमैटिक यूनिवर्स में अपना जलवा दिखाने को तैयार है। MCU के शुरू होने से पहले फैंटास्टिक फोर की दो मूवी बनी थी लेकिन दर्शकों को वो उतनी पसंद नहीं आई थीं और अब जब MCU इतना पॉपुलर हो चुका है तो इस टीम की वापसी तो बनती है। आइए जानते हैं कब और किसे लेकर आ रही है ये फैंटास्टिक फोर?

Marvel Fantastic Four
Marvel Fantastic Four

कब आ रही है फैंटास्टिक फोर

एंडगेम मूवी (end game) से मार्वल का फेस फोर खत्म हुआ था और फेस फाइव शुरू हुआ था । लेकिन फेस फाइव में मार्वल की फिल्में वो जादू नहीं छोड़ पाई जिसकी उम्मीद फैंस कर रहे थे और कई बड़ी फिल्में औंधें मुंह गिरती चली गईं ऐसे में कंपनी ने अपने सबसे पहले मार्वल परिवार को याद किया और फैंटास्टिक फोर की रिलीज के साथ MCU का फेस six शुरू किया जाएगा।इसे ध्यान में रखते हुए और बच्चों की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल करने के प्लान के साथ फैंटास्टिक फोर को 25 जुलाई 2025(fantastic four release date) को ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया जाएगा।

जानिए क्या है फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में रीड रिचर्ड्स या यूं कहे कि मिस्टर फैंटास्टिक के रूप में नज़र आएंगे पेड्रो पास्कल। जिन्हें फैंस गेम ऑफ थ्रोंस के वाइपर के नाम से भी जानते हैं।वनेसा किर्बी ने सू स्टॉर्म यानि इनविजिबल वूमेन का किरदार निभा रही हैं। जॉनी स्टॉर्म ह्यूमन टॉर्च की भूमिका निभा रहे हैं और जोसेफ क्विन (द थिंग)के रूप में एबन मॉस-बैकरेक दिखाई देंगे।इन चारों की टीम को मार्वल की ‘फर्स्ट फैमिली’ कहा जाता है, और यह टीम पहली बार इतने धमाकेदार अंदाज़ में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।

और पढ़ें: Zaheer Khan Fatehsingh: विवादों से दूर सेलिब्रिटी कपल ने बच्चे का नाम रखा ‘फतेहसिंग’

और क्या क्या सरप्राइज़ ला रही है फ़िल्म

ट्रेलर में सबसे बड़ा सरप्राइज़ जूलिया गार्नर का सिल्वर सर्फर के रूप में दिखना है। उनका किरदार पृथ्वी को एक बड़ी आपदा की चेतावनी देता है—गैलेक्टस के आने की! गैलेक्टस, जो कि एक देवता समान विनाशकारी शक्ति है, उसकी आवाज़ दी है राल्फ इनसन ने। ट्रेलर में रेट्रो फील है, जो 1960 के दशक की साइंस-फिक्शन दुनिया से प्रेरित लगता है।

निर्देशक और संगीत

फिल्म के निर्देशन जिम्मेदारी ली है मैट शैकमैन ने, जो पहले ‘वांडा विज़न’ जैसी हिट सीरीज़ से जुड़े रहे हैं। वहीं संगीत दिया है माइकल गियाचिनो ने, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड मार्वल के साथ शानदार रहा है।

फिलहाल तो फ़िल्म के ट्रेलर ने ग्लोबल लेवल पर बवाल मचा दिया है और फैंस इसके ट्रेलर पर जमकर कॉमेंट भी कर रहें हैं।अब देखना दिलचस्प होगा कि जितना प्यार फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा है क्या उतना प्यार फ़िल्म को भी मिलेगा।
तो इंतेज़ार करिए 25 जुलाई 2025 का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *