एमपी। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में विवाह एवं अन्य समारोह आयोजित नही किए जा सकें। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के उप सचिव केके द्विवेदी के द्वारा जारी किए गए पत्र के तहत राज्य शासन के द्वारा निणर्य लिया गया है कि शैक्षणिक सत्र के दौरान किसी भी स्थित में वैवाहिक एवं अन्य किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति न दिया जाए।
यह भी पढ़ें: MP में 13500 चिकित्सा कर्मियों की होगी भर्ती, डिप्टी सीएम ने दी सौगात!
इससे शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियां प्रभावित हो रही है। इसके लिए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी 11 जिम्मेदार लोगो को पत्र जारी करके इस पर रोक लगाने के निर्देष दिए है। ज्ञात हो कि सरकारी स्कूल एवं स्कूल मैदानों का उपयोग शादी-विवाह एवं अन्य समारोह में किया जा रहा है। इस पर अब राज्य शिक्षा विभाग के आदेश का कड़ा पहरा रहेगा। आदेश का पालन न होने की स्थित में प्रशासन इस पर एक्शन लेगा।