Mannara Chopra Viral Video : फ्लाइट पर चढ़ते समय चिल्ला पड़ी मनारा चोपड़ा

Mannara Chopra Viral Video : सोशल मीडिया की सेलिब्रिटी मनारा चोपड़ा का एक वीडियो तेजी से पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो मनारा चोपड़ा एक फ्लाइट पर चढ़ते हुए दिखाई देती है और फिर चीखने लगती है। मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) एयरलाइंस पर भड़कते हुए कहती है कि यह कैसा बिहेवियर है? वीडियो में इस बीच एक महिला उनका सपोर्ट करते हुए भी दिखाई दे रही है। वह महिला रहती है कि मनारा देश की सेवा कर रही है, उन्हें जाने दें। 

एयरलाइन पर भड़की मनारा चोपड़ा 

लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रही मनारा चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह फ्लाइट पर चढ़ने के लिए आगे बढ़ती हैं लेकिन उन्हें रोक दिया जाता है। फ्लाइट पर चढ़ने से रोके जाने पर मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra Viral Video) एयरलाइंस पर भड़क जाती है। मनारा ने एयरलाइंस पर आरोप लगाया कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि फ्लाइट के अनाउंसमेंट उनका नाम नहीं लिया गया और फ्लाइट पर चढ़ते समय भी उन्हें रोक दिया गया। वह बार-बार चीखते हुए कहती रहीं, “यह कैसा बिहेवियर है?”

मनारा चोपड़ा देश की सेवा कर रही हैं 

दरअसल, मनारा चोपड़ा मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर फ्लाइट पकड़ने गई थी, लेकिन जब वह फ्लाइट पर चढ़ने लगी तो उन्हें एयरलाइंस के कर्मियों ने रोक दिया। उसे वक्त फ्लाइट के उड़ान भरने में केवल 15 मिनट बाकी थे। घटना के वायरल वीडियो में एक महिला मनारा (Mannara Chopra) को स्पोर्ट करती है और कहा, “वहाँ पर 20 लोग थे, लेकिन मनारा का नाम नहीं लिया। आम लोगों के लिए न सही लेकिन मनारा के लिए तो करना चाहिए था। वह बड़ी सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने रिक्वेस्ट की कि 15 मिनट बाकी हैं लोग उन्हें जाने दे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। मनारा देश की सेवा कर रही हैं।”

फ्लाइट पकड़ने के लिए समय से आना पड़ता है

अब इस वायरल वीडियो को लेकर मनारा चोपड़ा ट्रोल की जा रही है। लोग मनारा के इस वीडियो पर कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “मनारा ऐसा कौन सा काम करें जिससे देश की सेवा हो रही है? ” दूसरे यूज़र ने लिखा, “यह आपकी जिम्मेदारी है कि अगर आपको फ्लाइट पकड़नी है तो आप समय पर एयरपोर्ट पहुंचे। क्योंकि फ्लाइट टेक ऑफ होने से 30 मिनट पहले बोर्डिंग बंद हो जाती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मनारा चोपड़ा बड़ी सेलिब्रिटी? केवल नखरे दिखाती है। “

कौन हैं Mannara Chopra? 

बता दे कि मनारा चोपड़ा बॉलीवुड सेलिब्रिटी और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन है। वह लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रही हैं। मनारा ने कई हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म जिद से की थी। बिग बॉस सीजन 17 के दौरान बनारस चोपड़ा का नाम फेमस यूट्यूबर पर मुनव्वर फारूकी के साथ भी जुड़ा। सोशल मीडिया पर मनारा काफी चर्चित रहती है। 

Also Read : IPL 2025 CSK vs MI : ऋतुराज और रचिन रवींद्र ने किंग्स को जिताया मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *