चॉपर में गिरने से चोटिल हुईं ममता बनर्जी

mamta benrjee-

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसलकर नीचे गिर गईं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक हादसे का शिकार हो गईं. उनके पैर में चोट लग गई है. बर्धमान के दुर्गापुर में चॉपर में चढ़ते समय हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसल कर वह नीचे गिर गईं, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की. इस घटना में ममता बनर्जी को मामूली चोट लगने की खबर आई है. हालांकि उन्होंने अपनी आसनसोल जाने की यात्रा जारी रखी.

घर में गिरी थीं ममता

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी चॉपर के भीतर जैसे ही गईं और सीट पर बैठने की कोशिश की उनका पैर फिसल गया. सुरक्षाकर्मी ने उनको तुरंत संभाल लिया। वैसे ये पहली बार नहीं है जब वह हादसे का शिकार हुई हैं. इससे पहले भी वह अपने घर में फिसल गई थीं, तब उनके सिर में चोट लग गई थी. मार्च महीने में ममता अपने घर पर गिर गईं थीं. जिसके बाद घायल हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएम ममता के माथे से खून निकलने की तस्वीर सामने आई थी.

विंडस्क्रीन से टकराईं थीं

वहीं जनवरी महीने में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गईं थी. उनकी कार को एक अन्य वाहन से टक्कर से बचाने के लिए अचानक रोकना पड़ा था, तभी उनको हल्की चोट लग गई थी. जानकारी के अनुसार ड्राइवर के बगल में आगे बैठी ममता बनर्जी का सिर विंडस्क्रीन से टकरा गया था, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई थी.

अब एक बार फिर से ममता बनर्जी को चोट लग गई है. इस बार उनका पैर हेलीकॉप्टर में सीट पर बैठते समय फिसल गया, गनीमत ये रही कि इस घटना में उनको ज्यादा चोट नहीं आई और उनको अपने आगे का कार्यक्रम स्थगित नहीं करना पड़ा. बता कि उस समय ममता आसनसोल के लिए रवाना हो रहीं थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *