Dileep Shankar Died : मलयालम TV एक्टर Dileep Shankar का निधन, Hotel के कमरे में मिला शव

Dileep Shankar Died : मलयालम टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर आ रही है। मलयालम टीवी एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। आज यानी 29 दिसंबर की सुबह तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे से उनका शव बरामद हुआ। एक्टर अपने टीवी शो ‘पंचगनी’ की शूटिंग के लिए कुछ दिनों से इसी होटल में ठहरे हुए थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब होटल के स्टाफ को कमरे से दुर्गंध आई। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दिलीप के निधन से मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है, उनके फैंस भी इस खबर के बाद काफी परेशान हो गए हैं।

‘अम्माइरियथे’ और ‘पंचगनी’ से हुए फेमस

दिलीप पॉपुलर टीवी शो ‘अम्माइरियथे’ और ‘पंचगनी’ के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को कुछ दिनों से कमरे से बाहर आते नहीं देखा गया था। अधिकारी एक्टर की मौत का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की अभी जांच चल रही है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं पाया गया है।

इन टीवी शोज में नजर आए थे दिलीप शंकर

एक्टर की अचानक मौत ने मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। दिलीप शंकर टीवी और फिल्मों दोनों में ही अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते थे। फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया है। एक्टर को आखिरी बार सीरियल ‘पंचगनी’ में चंद्रशेनन के रोल में देखा गया था। हाल ही में ‘अम्मारियाथे’ में उनके किरदार पीटर के लिए उन्हें काफी सराहा गया था।

एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट।

दिलीप के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं। एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने दिलीप शंकर के निधन पर दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है। अभिनेत्री ने लिखा, “यह दुखद है, आपने मुझे अभी पांच दिन पहले ही फोन किया था, लेकिन तब मैं आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी। अब हाल ही में एक पत्रकार ने मुझे फोन कर इस बारे में जानकारी दी। इस समय मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं लिख पा रही हूं। दुखद।

पुलिस कर रही मामले की जांच!

अभिनेता दिलीप शंकर का शव मिलने के बाद होटल में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों पर राज किया। उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है, जिनमें अम्मा अरियाथे, सुंदरी और पंचाग्नि जैसे बेहतरीन ड्रामा शामिल हैं।

Read Also : Bigg Boss 18: Eisha Singh के बॉयफ्रेंड का जिक्र सुनते ही शॉक्ड हुए Avinash Mishra, Salman Khan ने ली Eisha Singh की चुटकी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *