सीधी। एमपी के सीधी पुलिस कप्तान ने जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों के तबादलें किए है। जारी नामों के तहत सीधी कोतवाली की कमान अब कन्हैया सिंह बघेल को सौपी गई है। जबकि महिला थाना की कमान रीता त्रिपाठी को सौपी गई है। सीधी एसपी ने जिले की पुलिस व्यवस्था को और बेहतर तथा सुचारू करने के लिए जिले के थाना और चौकी प्रभारियों में यह फेरबदल किया है। वही सीधी जिले से स्थानांतरित थाना प्रभारियों को रिलीव भी किया गया है। उनकी जगह थाना की कमान अन्य पुलिस अधिकारियों को दी गई है। ज्ञात हो की हाल ही में सीधी जिले में थाना और चौकी की सख्या बढ़ाई गई है, यानि की चौकी को थाना बनाए गए है तो वही नई चौकिया भी शुरू की गई है। जिससे लोगो को समय पर पुलिस सुविधा मिल सकें।
इन्हे दी गई जिम्मेदारी
1- कन्हैया सिंह बघेल – कोतवाली थाना प्रभारी।
2- रीता त्रिपाठी – महिला थाना प्रभारी।
3- अभिषेक उपाध्याय – यातायात प्रभारी नियुक्त।
4- राजेश पांडेय – स्थानांतरित पुलिस लाइन।
5- दीपक बघेल – चुरहट थाना प्रभारी।
6- अतर सिंह – मझौली थाना प्रभारी।
7- विवेक द्विवेदी – कमर्जी थाना प्रभारी।
8- विशाल शर्मा – अमिलिया थाना प्रभारी।
9- आकाश सिंह राजपूत – सिहावल चौकी प्रभारी।
10-विकाश सिंह – कोतवाली नियुक्त।
11-भूपेंद्र बागरी – बम्हनी चौकी प्रभारी बनाए गए।