Zomato Share Price: Online Food Delivery Company Zomato अपने 52 Week High 304 रुपए से इस समय 33 फ़ीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है. और यह भी बता दें कि बीते दिनों में Zomato को बड़े बड़े फर्म ने करोड़ों की खरीदारी की है.
पिछली छमाही में जारी रही गिरावट
Share Market 2024 के सितंबर में लगे हाई से इस समय तकरीबन 12 से 13 प्रतिशत तक गिर हो चुका है. बाजार के इसी उथल पुथल के कारण ही कई सारे कंपनियों के शेयर अपने High level से फिसल चुके है. उन्हीं में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर भी शुमार है. जिसमें पिछले कई महीने से Selling Pressure बना हुआ है. पिछले 3 महीने में Zomato का शेयर 25% से अधिक गिर चुका है. शेयर अपने 52 week high 304 रुपए से 33 फ़ीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. बता दे कि बीते 28 मार्च को जोमैटो का शेयर Nifty 50 Index में शामिल हुआ है.
Zomato पर क्या है दिग्गजों की सलाह
अब सबसे बड़ा अहम सवाल यह है कि इतने बड़े करेक्शन के बाद क्या Zomato Share में निवेश करना सही होगा या आगे अभी गिरावट का जोखिम है! Short Term में जोमैटो का शेयर अपने Daily Chart चार्ट पर Positive Move दिखा रहा है, गौर करने वाली बात यह है कि जोमैटो शेयर के लिए टेक्निकल सपोर्ट 190 के लेवल के आस पास दिख रही है. मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि, हाल ही में जोमैटो ने ₹198 से ₹199 का लोअर लेवल बनाया है, ऐसे में जोमैटो शेयर पर जल्द ही बिकवाली रुक जायेगी और जोमैटो के शेयर को 190 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा. एक्सपर्ट की मानें तो Zomato पर 220 रुपये के आसपास एक रजिस्टेंस है. 220 के ऊपर अगले रेजिस्टेंस के तौर पर लेवल 240 रुपए के लेवल की ओर तेजी की उम्मीद कर सकते हैं इस प्रकार जोमैटो शेयर के लिए 190 रुपए से 240 रुपए के मौजूदा रेंज पर इन्वेस्टर्स को फोकस करना चाहिए.
Support और Registance Level क्या होता है?
एक निश्चित मूल्य जिस पर कोई शेयर बार-बार गिरकर ठहर जाता है और वहाँ से वापस ऊपर जाता है. आमतौर पर इस स्तर को सपोर्ट लेवल कहते है. तो वहीं वह अधिकतम स्तर जहाँ पर कोई शेयर बार बार जाकर रुक जाता है और फिर पीछे आता है उसे उसका रजिस्टेंस लेवल कहते हैं.
Zomato Share का पिछला प्रदर्शन
लगभग 1 लाख 95 हजार करोड़ रुपए की Market Cap वाली जोमैटो कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को 10℅ का रिटर्न मिला है हालांकि पिछले 6 महीने में 27 फ़ीसदी गिरावट और पिछले तीन महीने में 25 फ़ीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निवेशकों के पास अच्छा मौका है.