Rewa IG Gaurav Rajput News | रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत द्वारा नशे के विरुद्ध कडी कार्यवाही के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज मउगंज पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही की गई।
रीवा आईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मउगंज दिलीप सोनी द्वारा सूचना मिलने पर टीम गठित करते हुये नशे की सिरप का अवैध परिवहन करने वाले एक आरोपी को कार सहित गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नौतपा में बारिश, कहीं मानसून नाराज न हो जा
गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से लगभग 14 पेटी में 1650 शीशी नशीली कफ सिरप जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये तथा एक कार कीमत 08 लाख रुपये कुल कीमत 11 लाख रुपये का मशरुका जप्त किया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया है कि वह मिर्जापुर उत्तरप्रदेश से उक्त नशीली सिरप की खेप सीधी ले जा रहा था।
मामले में एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जाकर विवेचना की जा रही है, तथा उत्तर प्रदेश के सप्लायर की भी तस्दीक की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Kanpur Viral News : ‘विधायक, सांसदों से मेरे संबंध, बताओ क्या काम है..’ रंगबाजी के चक़्कर में 3 दोस्त पहुंचे जेल
रीवा आईजी गौरव राजपूत की मनसा अनुरुप नशे को जड से मिटाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन प्रहार के तहत रीवा जोन में लगातार मेडिकल नशे पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।