यूपी में बड़ा हादसा, सरयू नहर में बोलेरो गिरने से एक ही परिवार के 9 लोगो समेत 11 दर्शनार्थियों की मौत

गोंडा। उत्तर-प्रदेश के गोंडा से बड़ा हादसा सामने आ रहा है। यहा रविवार की सुबह 10 एक अनियंत्रित बोलोरों सरयू नहर में समा गई। जिससे बोलोरों में सवार एक ही परिवार के 9 लोगो समेत 11 लोगो की मौत हो गई है, जबकि पानी में लापता एक बच्ची की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। जानकारी के तहत इस हादसे में ड्राइवर समेत 4 लोग बच गए है, यानी कि बोलोरो में बच्चे समेत 16 लोग सवार थें।

बोलोरो के अंदर तड़प-तड़प कर हो गई मौत

जो जानकारी आ रही है उसके तहत बोलोरो का गेट लॉक हो जाने के कारण उसमें बैठे लोग बाहर नही निकल पाए और पानी भर जाने के कारण वाहन के अंदर तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। जानकारी के तहत गाड़ी जब अनियंत्रित होकर नहर में गिरने लगी तो ड्राइवर गेट खोलकर कूद गया। आगे की सीट में बैठे दो लोग भी बाहर आ गए। जबकि बच्ची पिंकी बीच में खड़ी थी, झटके से वह भी ड्राइवर साइड के गेट से बाहर आ गई। इसके बाद बोलरो नहर में गिर गई। यह देखकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुचें, लेकिन गेट लॉक होने के कारण निकालने में समय लग गया। तब तक वाहन के अंदर बैठे लोगो की मौत हो गई।

बोलेरो सवार जल चढ़ाने जा रहे थें पृथ्वीनाथ मंदिर

बताया जा रहा है कि बोलोरो सवार सभी लोग मोतीगंज थाने के सिहा गांव के रहने वाले थे और वे गांव से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर गाते-बजाते हुए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे। तकरीबन 30 किमी का सफर वाहन सवारों ने पूरा कर लिया था। इस बीच हादसा हो जाने से पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। जानकारी के तहत बोलोरो में कॉलेज संचालक प्रहलाद कसौधन का परिवार और उसके रिश्तेदार थें।

प्रह्लाद के छोटे भाई रामकरण का पूरा परिवार खत्म

इस दिल को दहला देने वाले हादसे में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चों की मौत हुई हैं। मृतकों में सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना, दो बेटियां काजल, महक उर्फ रिंकी, प्रह्लाद के भाई रामकरण, रामकरण की पत्नी अनसुईया, बेटा शुभ, बेटी सौम्या, प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी, बेटा अमित की मौत हुई हैं, जबकि रामरूप की एक बेटी रचना लापता है। इसके अलावा रामललन वर्मा की पत्नी संजू और बहन गुड़िया उर्फ अंजू की भी मौत हो गई। हादसे में प्रह्लाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *