मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, नेताजी एक्सप्रेस से कट कर 6 लोगो की मौत

यूपी। राज्य के मिर्जापुर जिला अंतर्गत चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 9.30 बजे एक दिल को दहला देने वाला हादसा सामने आया है। रेलवे स्टेशन की पटरियों में उस समय लाशें बिछ गई, जब नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी और रेल लाइन पार कर रहे 6 लोग ट्रेन की जद में आ गए। हादसे को देखकर हर कोई सहम गया और स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना के तत्काल बाद पहुची जीआरपी-आरपीएफ ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ऐसे हुआ हादसा

जो जानकारी आ रही है उसके तहत चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंची। कुछ यात्री ट्रेन से उतरने के बाद ओवर ब्रिज की बजाए प्लेटफॉर्म 4 से प्लेटफॉर्म 3 पर रेल लाइन के रास्ते जा रहे थें। इसी बीच हावड़ा-कालका मेल ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस मेन लाइन से गुजरी और रेल लाइन पार कर रहे लोग उसकी जद में आ गए। इस घटना में अब तक 6 लोगो के मौत की जानकारी सामने आ रही है।

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए पहुचे थें श्रद्धालु

जानकारी के तहत कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालु गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से आकर सुबह प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे थें। उनको प्लेटफॉर्म नंबर तीन की तरफ जाना था। उन्होंने पुल का इस्तेमाल नहीं किया। वह रेल लाइन पार करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर तीन की तरफ जा रहे थे तभी एक्सप्रेस ट्रेन उक्त रेल लाइन पर आ गई। जिससे श्रद्धालु ट्रेन की जद में आ गए।

मृतको की हुई पहचान

रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन हादसे में मृत हुए श्रद्धालुओं की पहचान सविता देवी पत्नी राजकुमार निवासी राजगढ़ मिर्जापुर, साधना देवी पत्नी विजय शंकर निवासी राजगढ़ मिर्जापुर, शिव कुमारी पत्नी विजय कुमार निवासी कमरिया राजगढ़ मिर्जापुर, अंजू देवी पत्नी श्याम प्रसाद निवासी पड़री मिर्जापुर, सुशीला देवी पत्नी मोतीलाल निवासी पड़री मिर्जापुर, कलावती देवी पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा कर्मा सोनभद्र के रूप में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *