A young man died tragically when a thresher machine overturned in Maihar: मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के NH-30 सर्विस लेन पर गुरुवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक संजय साकेत की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम परसवाही निवासी संजय साकेत अपने ट्रैक्टर से थ्रेशर मशीन को खेत ले जा रहे थे। थ्रेशर पर ही संजय बैठे थे। तेज रफ्तार के चलते अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और थ्रेशर मशीन पलट गई। इस दौरान संजय नीचे गिरे और मशीन के नीचे दबकर उनकी तत्काल मृत्यु हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मर्ग कायम कर लिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक रामबलि पटेल को लापरवाही बरतने के आरोप में तुरंत गिरफ्तार कर लिया।घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
