एथिक्स कमेटी के ऑफिस पहुंची महुआ मोइत्रा, कैश फॉर क़्वेरी मामले में क्या पूछताछ हुई

Mahua Moitra Case

लोकसभा की एथिक्स कमेटी करने वाली है पूछताछ।

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में हो रही घेराबंदी।

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया है आरोप।

47 बार दुबई से लॉग इन हुई है इनकी संसद की ID

Mahua Moitra latest News in Hindi: देश भर में आजकल संसद भी बहुत चर्चे में है, यहाँ सवाल जवाब तो अक्सर होते रहते हैं लेकिन इस बार मामला पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने को लेकर है.

ताज़ा मामला TMC सांसद महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे के जुबानी जंग से शुरू हुई और आज महुआ को लोकसभा के एथिक्स कमेटी के सामने पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आपको बता दें की महुआ एथिक्स कमेटी के दफ्तर पहुंच भी गयी हैं. उन्होंने एक बयान में कहा है की 2 नवंबर को मैं सारे झूठ ध्वस्त कर दूंगी।

Mahua Moitra Case: जानें क्या है पूरा मामला?

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक पत्र लिखी थी। इसमें उन्होंने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट्स लिए थे। इस मामले को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को सौंप दिया।

21 अक्टूबर को फिर निशिकांत ने महुआ पर एक और गंभीर आरोप लगाया। निशिकांत ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा- कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया। मैंने इसे लेकर लोकपाल से शिकायत की है।

निशिकांत दुबे ने कहा कि दुबई से संसद की ID खोली गई थी, जबकि उस समय वो कथित सांसद स्वयं भारत में ही थीं। इस नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) पर पूरी भारत सरकार कि जानकारी है। देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग से लेकर केन्द्रीय एजेंसी यहां हैं। क्या अब भी TMC व विपक्षी दलों को राजनीति करनी है? निर्णय जनता का है। NIC ने यह जानकारी जांच एजेंसी को सौंप दी है।

एथिक्स कमेटी ने 27 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा को समन भेज 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन महुआ ने इसी दिन एथिक्स कमेटी को लिख दिया था कि वे 5 नवंबर के बाद ही मौजूद हो पाएंगी। फिर 28 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया।

महुआ का बयान- 2 नवंबर को सारे झूठ ध्वस्त कर दूंगी
दिल्ली रवाना होने से पहले महुआ मोइत्रा ने कहा की ‘2 नवंबर को सारे झूठ ध्वस्त कर दूंगी। अगर मैंने एक भी रुपया लिया होता, तो भाजपा तुरंत मुझे जेल में डाल देती। भाजपा मुझे संसद से सस्पेंड कराना चाहती है। सच तो यह है कि वे मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकते। एथिक्स कमेटी के पास कोई क्रिमिनल ज्यूरिस्डिक्शन नहीं है।’

रिश्तों के कड़वाहट पर मढ़ा आरोप

एथिक्स कमेटी के सामने दिए अपने जवाब में महुआ मोइत्रा ने कहा की उनके ख़राब हुए निजी रिश्ते के चलते उनके ऊपर ये आरोप लग रहे हैं. इस दौरान उन्होंने हीरानंदानी से आमना सामना कराने की बात बात कही है.

आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई उनके पूर्व पार्टनर रह चुके हैं.

महुआ ने की हीरानंदानी-देहाद्राई को क्रॉस एग्जामिन करने की मांग
TMC सांसद ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई को क्रॉस एग्जामिन करने की मांग की है। उन्होंने 31 अक्टूबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी को पत्र लिखा जिसमे TMC सांसद ने कहा- हीरानंदानी और देहाद्राई ने मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों का सबूत नहीं दिया है। इसलिए मैं दोनों का क्रॉस एग्जामिन करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहती हूं।

19 अक्टूबर को मामले में हीरानंदानी ने कमेटी को एफिडेविट देकर बताया था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए TMC सांसद महुआ मोइत्रा को रिश्वत दी थी। इसके बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने मित्र और बिजनेसमैन हीरानंदानी को संसद का लॉगिन पासवर्ड दिया था। हालांकि, उन्होंने इनकार किया कि इसके बदले में कैश या महंगे गिफ्ट लिए।

एथिक्स कमेटी प्राइवेट मैटर की जांच के लिए सही जगह नहीं
महुआ ने कहा- 2021 के बाद एथिक्स कमेटी की कोई बैठक नहीं हुई। कमेटी ने अभी तक अपना क्रिमिनल ज्यूरिस्डिक्शन तैयार नहीं किया है। अगर मुझ पर कोई आरोप है तो इसकी पड़ताल जांच एजेंसियों को करनी चाहिए। एथिक्स कमेटी किसी के प्राइवेट मुद्दे की जांच के लिए सही जगह नहीं है।

महुआ ने सोशल मीडिया पर कमेटी को लिखा पत्र शेयर किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *