Justice Loya की मौत पर Mahua Moitra ने सदन में उठाया सवाल, दो बार रोकी गई सदन की कार्यवाही

Mahua Moitra On Parliament , justice Loya death news : लोकसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जस्टिस लोया की मौत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जस्टिस लोया अपने समय से काफी पहले ही इस दुनिया से चले गए। मोइत्रा द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद सदन में हंगामा मच गया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

मोइत्रा द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि तीन जजों की बेंच ने इस मामले का निपटारा कर दिया है। ऐसे में सदन में ऐसा कहने पर उन पर उचित संसदीय कार्रवाई होनी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि स्पीकर को सांसद के बयान का संज्ञान लेना चाहिए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही करीब आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

बुलडोजर जस्टिस’ को लेकर भाजपा पर साधा निशाना। Mahua Moitra

आपको बता दें महुआ मोइत्रा ने बुलडोजर एक्शन को लेकर सदन में सत्ताधारी सरकार पर जमकर निशाना साधा। महुआ मोइत्रा ने कहा कि ED और CBI जैसी एजेंसियां सरकार का जबरन वसूली विभाग बन गई हैं। मोइत्रा ने Jammu Kashmir में अनुच्छेद 360 को हटाने को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य के लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बाधित हुई है।

लोकसभा में ‘संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा’ में भाग लेते हुए मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। आपको बता दें इसपर TMC के एक सांसद का बयान भी सामने आया उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में नेताओं ने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार किया। Mahua Moitra

आपको बता दें कि लोकसभा में टीएमसी सांसद द्वारा कही गई बातों का सत्ताधारी पार्टी अर्थात भाजपा ने सदन में विरोध किया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जब इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो पीठासीन सभापति कुमारी शैलजा ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला सदन में पहुंचे और उन्होंने अनुमति दी तो भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि टीएमसी सांसद ने जस्टिस लोया की मौत का जिक्र किया है, उनकी असामयिक मौत की पुष्टि अन्य जजों ने भी की है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन ने क्या कहा?

इसके बाद भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जस्टिस लोया के बारे में टीएमसी सदस्य ने जो कहा वह बहुत गंभीर ओर संवेदनशील मामला है।उन्होंने कहा आपको बता दें न्यायपालिका में यह पूरा मामला खत्म हो चुका है। यह पूरी तरह से सुलझा हुआ मामला है। जजों के बीच यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इसमें किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप का सवाल ही पैदा नहीं होता। जिस तरह का बयान टीएमसी सांसद ने दिया है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं उसके लिए टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Read Also : http://BPSSC SI Vacancy : Bihar Police में 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *