Mahua Moitra Hiranandani Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर जब हीरानंदानी को संसद का Log In-Password देने के आरोप लगे थे तब उन्होंने इसे झूठा बताया था. लेकिन अब उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है.
महुआ मोइत्रा-दर्शन हीरानंदानी केस: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जाँच चल रही है. उनपर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) को संसद का Log In-Password देने और उनसे संसद में मोदी-अडानी के खिलाफ पूछे जाने वाले प्रश्नों के बदले पैसे-गिफ्ट लेने के आरोप हैं. ये आरोप बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए थे. पहले तो Mahua Moitra ने इसे मनघड़ंत बताया लेकिन अब खुद को मुश्किलों में फंसा पाया तो सच स्वीकार कर लिया।
महुआ मोइत्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है.TMC MP ने यह कबूल लिया है कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी को अपने संसद का लॉग इन-पासवर्ड दिया था, लेकिन गिफ्ट और पैसों के लिए नहीं। लेकिन उन्होंने ऐसा किया क्यों? इसकी वजह नहीं बताई।
गौरतलब है कि महुआ पर आरोप लगे हैं कि वे संसद में मोदी-अडानी के खिलाफ सवाल करने के बदले दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेती हैं. कुछ दिन पहले हीरानंदानी ने भी हलफनामा जारी करते हुए कहा था कि- उन्होंने महुआ की संसद लोग इन यूज कर खुद से प्रश्न डाले हैं और उन्होंने कई बाद महुआ की विदेशी ट्रिप का खर्च उठाया है. इसी मामले में संसद की एथिक्स कमेटी जांच कर रही है.
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
महुआ मोइत्रा ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा- कोई भी सांसद अपने सवाल खुद टाइप नहीं करता है.
मैंने हीरानंदानी को पासवर्ड दिया ताकि उनके ऑफिस से कोई मेरे सवाल टाइप कर अपलोड कर दे. उसमे OTP के लिए मेरा नंबर दिया गया है. दर्शन या कोई और मेरी जानकारी के बिना सवाल नहीं डाल सकता।
हीरानंदानी ने मुझे मेरे जन्मदिन पर एक स्कार्फ, आई शैडो और लिपस्टिक दी थी. इससे ज्यादा कुछ नहीं। जब में मुंबई या दुबई में होती थी तो दर्शन की कार से मुझे एयरपोर्ट पर पिक एंड ड्राप मिलता था. क्या दर्शन इससे ज्यादा कुछ साबित कर सकते हैं? मैंने उनसे कभी कोई कैश या कुछ नहीं लिया। मैं अपनी ईमानदारी पर विश्वास करती हूं.
मैंने दर्शन को अपने एक आर्किटेक्ट से मुझे एक प्लान बनवाने के लिए कहा था जो उसने किया। मैंने CPWD को दे दिया। घर का काम CPWD ने मेरे MP बंगले में किया।
महुआ ने कहा-
मैंने अपना निजी रिश्ता चुनने में गलती की. हां, मुझे अपनी गलती स्वीकार करनी होगी। जब मेरे व्यक्तिगत दायरे में लोगों को चुनने की बात आती है तो मेरी चॉइस बहुत खराब हो जाती है.
निशिकांत दुबे ने नए आरोप लगाए
महुआ के राज खोलने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में उनपर नए आरोप लगा दिए हैं. निशिकांत दुबे ने X में पोस्ट करते हुए लिखा- हीरानंदानी और महुआ मोइत्रा अभी भी सम्पर्क में हैं और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर रहीं महुआ मोइत्रा ने पहले इन आरोपों को झूठा बताया था. उन्होंने कहा था कि ‘बीजेपी बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि कब वह अडानी मुद्दे में मेरा मुंह बंद करवा दे’ इस मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ को पूछताछ के लिए 27 अक्टूबर को बुलाया था लेकिन उन्होंने कमेटी को 5 नवंबर की डेट का सुझाव दे दिया।