Mahira Khan Smoking Photo : सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की एक फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में माहिरा खान ने वाइट शार्ट ड्रेस पहनी है। वह एनिमल एक्टर रणबीर कपूर के साथ सिगरेट को धुएं में फूँकती दिख रही हैं। लेकिन माहिरा खान की यह तस्वीर आज की नहीं बल्कि तब की है जब वह कामयाबी के शिखर पर थी। अब लंबे समय के बाद महिरा ने इस तस्वीर को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा, “उस वक्त मैं पूरा दिन बिस्तर से बाहर नहीं निकलती थी। “
माहिरा खान की सिगरेट पीने की फोटो वायरल | Mahira Khan Smoking Photo
माहिरा खान पाकिस्तान की दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। लेकिन माहिरा को ज्यादा ख्याति भारत में मिली। पाकिस्तान से ज्यादा भारत में बॉलीवुड की गलियों में उनके चर्चे मशहूर थे। लेकिन वह उनके काम की वजह से कम उनकी आदतों के कारण ज्यादा चर्चा में रहती थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बार फिर से माहिरा खान ट्रेंड कर रही है। जिसकी वजह है रणबीर कपूर के साथ उनकी एक तस्वीर का वायरल होना। इस तस्वीर में वह रणबीर के साथ सिगरेट पी रहीं हैं। यह तस्वीर काफी पुरानी है।
एक फोटो ने बंद किए थे बॉलीवुड के दरवाजे
माहिरा खान ने फ़िल्म रईस में शाहरुख़ खान के साथ काम किया था। उन्होंने इसी फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि माहिरा खान विवादों में घिर गईं। दरअसल, माहिरा खान की फोटो रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए वायरल हुई, जिसे बीबीसी ने अपने आर्टिकल में पब्लिश किया था। इसी दौरान 2016 में उरी में हमला हुआ था। तभी यहां से माहिरा खान हमेशा के लिए भारत में बैन हो गईं।
वह मुश्किल समय था | Mahira Khan smoke with Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर के साथ वायरल उस फोटो पर माहिरा खान ने कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन अब उन्होंने उस वक्त का वाक्या साझा किया है। माहिरा खान कहती हैं कि वह बहुत मुश्किल समय था।
माहिरा ने कहा, “यह एक पागलपन भरा सफर रहा है। मेरे दर्शकों ने मेरे साथ इस सफर में हिस्सा लिया है। तलाक, एक बच्चा होना और इस सफर में मेरे साथ मेरा बच्चा होना, इतने लंबे समय तक अकेले रहना, वो तस्वीरें सामने आना, किसी दूसरे देश में कहीं और प्रतिबंध लगना… यह सब पागलपन से भरा था। वो मुश्किल समय था और कमाल का समय था लेकिन ऐसे पल भी आए जो और भी मुश्किल थे लेकिन मैंने उन्हें साझा नहीं करने का फैसला किया।”
बीबीसी में फोटो देख खुश हुईं थीं Mahira Khan
माहिरा खान ने बताया कि बीबीसी के आर्टिकल में रणबीर कपूर के साथ उनकी फोटो छपी देख कर वह बहुत खुश हुईं थी। माहिरा ने बताया, “जब तस्वीरें सामने आईं, तो बीबीसी में ‘द लिटिल व्हाइट ड्रेस’ नाम का एक आर्टिकल छपा था और मैं उस समय उस आर्टिकल की चमक को समझ नहीं पाई थी। मुझे याद है कि मैंने इसे पढ़ा और सोचा, ‘क्या मेरा करियर खत्म हो गया है?’ उस आर्टिकल में लिखा था कि ‘यहां एक महिला है जिसने ऐसी सफलता हासिल की है जो पाकिस्तान में किसी ने नहीं हासिल की है, सभी विज्ञापन और बाकी सब खत्म हो गया है। अब उनका क्या होगा?’ मैंने इसे पढ़ा और मैं सोचने लगी अरे वाह।”
दिन भर बिस्तर पर रोती रहती थीं Mahira Khan
माहिरा खान ने आगे कहा, “लेकिन मैंने खुद से कहा, ‘क्या तुम पागल हो? यह खत्म होने वाला है,’ शायद यह 14 वर्षीय माहिरा ने मुझे बताया था। लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि वह समय बहुत कठिन था। मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलती थी, मैं रोजाना रोती थी, इसने मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित किया। मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ हुआ।” मालूम हो कि न्यूयॉर्क से माहिरा और रणबीर की फोटो वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने के भी कयास लगने लगे थे।”
Also Read : SBI Clerk State Wise Vacancy 2024: एसबीआई ने इन राज्यों के लिए निकाली क्लर्क पदों पर भर्ती, यहां देखें लिस्ट