Mahavatar Narasimha Movie: महावतार नरसिम्हा फिल्म की धमाकेदार सफलता का असर बाजार पर भी पड़ा हुआ है।
गणेश चतुर्थी का त्यौहार आ चुका है और हर साल की तरह इस साल भी यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी का उत्साह केवल धार्मिक रंग में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के तड़के से भी सराबोर दिख रहा है।फ़िल्म महावतार नरसिम्हा ने लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ पैदा कर दिया है।

गणेश चतुर्थी पर जहां परंपरागत रूप से भगवान गणेश की मूर्तियों और सजावट का बोलबाला रहता है, वहीं इस साल बाज़ारों में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लोग गणपति बप्पा की मूर्तियों के साथ-साथ महावतार नरसिम्हा से जुड़ी चीज़ें भी ख़रीद रहे हैं। यह नज़ारा बता रहा है कि किस तरह फ़िल्मी चमक-दमक ने धार्मिक उत्सव को और भी भव्य बना दिया है। मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहरों के पंडालों में इस बार खास आकर्षण महावतार नरसिम्हा की थीम पर सजाए गए पंडाल हैं। कुछ जगहों पर तो गणपति की मूर्तियां इस तरह डिज़ाइन की गई हैं कि उनमें भगवान गणेश के साथ नरसिम्हा अवतार की झलक भी दिखाई देती है।
महावतार नरसिम्हा की बॉक्स पर आँधी और मार्केट में तूफान
महावतार नरसिम्हा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है कि रजनीकांत की कुली और ऋतिक एनटीआर की वार 2 भी पानी मांगती नज़र आ रही है। महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चार हफ्ते पूरे कर लिए हैं, लेकिन उसके बावजूद इस फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते में वॉर 2 और कुली के दूसरे हफ्ते को बीट कर दिया है और यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
और पढ़ें: बिग बॉस में गौरव खन्ना का छलका दर्द, कहा 9 साल बाद भी पत्नी नहीं चाहती बच्चे
फिल्म ने इंडिया से ही केवल 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और बहुत ही जल्द यह सैयारा का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। फिल्म कमाई के मामले में बहुत सारे रेकॉर्ड्स पहले ही बना चुकी है और बॉक्स ऑफिस के बाद अब इस फिल्म का जलवा त्योहारों में भी खूब दिखाई देने को मिलने वाला है।
बाज़ारो में फ़िल्म की थीम से जुड़ी चीजों की बिक्री बढ़ी
बाज़ारों में फ़िल्म के पोस्टर, प्रिंटेड पूजा थाली, टी-शर्ट, कैप और यहां तक कि सजे-धजे ‘आरती बुकलेट’ तक बिक रहे हैं। फ़िल्म के गानों और बैकग्राउंड म्यूज़िक को कई मंडलियों ने अपनी आरती और झांकी में शामिल कर लिया है। इससे साफ समझ आ रहा है कि गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश के जयकारों के साथ-साथ फ़िल्म महावतार नरसिम्हा का जलवा भी छाया हुआ है। चाहे वह सजावट हो, मार्केट की रौनक हो या थिएटर की भीड़ हर जगह इस फ़िल्म का जलवा साफ़ दिखाई दे रहा है।