Maharshtra& Jharkhand Assembly Election : आज हो सकता है महाराष्ट्र, झारखंड के चुनाव की तारीखों का ऐलान, उत्तर प्रदेश उपचुनाव तिथि भी हो सकती है घोषित

Maharshtra& Jharkhand Assembly Election : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं। अब चुनाव आयोग बाकी बचे दो राज्यों में भी चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। जानकारी के मुताबिक इन राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। इसके साथ ही यूपी उपचुनाव की तारीख का भी आज ऐलान हो सकता है।

महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। Maharshtra& Jharkhand Assembly Election

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 26 नवंबर और झारखंड में 29 दिसंबर को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हर बार आयोग सरकार का कार्यकाल खत्म होने से 45 दिन पहले आचार संहिता लागू कर देता है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल पर नजर डालें तो अब सिर्फ 40 दिन ही बचे हैं। यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में चुनाव की घोषणा को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है।

दिवाली, छठ को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग कई त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा। दिवाली 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है और झारखंड में छठ पूजा मनाई जाती है। इस दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले बिहारी मतदाता अपने घर जाते हैं। देव दीपावली भी नवंबर में है। इसलिए चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे सप्ताह के आखिर में चुनाव शुरू कर सकता है। इससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल जाएगा।

यूपी और वायनाड में कब होंगे उपचुनाव? Maharshtra& Jharkhand Assembly Election

चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के साथ यूपी और वायनाड में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने जब हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, उसी समय उन्होंने बताया था कि कई राज्य प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते अभी उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया जा सकता। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, चुनाव की तारीख तय की जाएगी।

Read Also : Bulandshahar Encounter News : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए डेढ़ लाख के इनामी राजेश जाटव,योगी सरकार के 2.0 में अब तक ढेर हुए 33 अपराधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *