Maharashtra MLC Chunav : ‘जिसका डर था वही हुआ’ क्रॉस वोटिंग पर नाना पटोले बोले- ‘गद्दारों की पहचान… सजा की बारी’

Maharashtra MLC Chunav : शुक्रवार को हुए महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में एनडीए ने बड़ी जीत हासिल की। कुल 11 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जिनमें राज्य की महायुति ने 9 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। महायुति गठबंधन में एनडीए के तीन दल सहयोगी हैं। जबकि इस चुनाव में उद्धव ठाकरे के साथ इंडिया ब्लॉक के दल वाले महाविकास आगाढ़ी को केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं अब चुनाव के परिणाम को लेकर राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने क्रॉस वोटिंग का दावा किया है। उन्होंने गद्दारों की पहचान भी कर ली है। जल्द ही सजा का एलान कर सकते हैं।

NDA ने जीती 9 सीटें (Maharashtra MLC Chunav)

शुक्रवार को महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव (Maharashtra MLC Chunav) में 11 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें एनडीए वाली महायुति ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें एनडीए ने नौ की नौ सीट जीत ली। जबकि इंडिया गठबंधन ने केवल तीन सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे थे। इस दौरान कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने क्रॉस वोटिंग का दावा किया है। बता दें कि चुनाव में विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की चर्चा पहले से थी। ऐसे में अब कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग होने की बात स्वीकार कर ली है।

गद्दारों की पहचान, अब सजा की बारी – नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने विधान परिषद चुनाव (Maharashtra MLC Chunav) में क्रॉस वोटिंग का दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले गद्दारों की पहचान हो चुकी है। अब बस उन्हें सजा देना बाकी रह गया है। शनिवार को नाना पटोले ने कहा कि दो साल पहले इन गद्दारों की वजह से कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे चुनाव हार गए थे। अब भी पार्टी में गद्दारी हो रही है। नाना पटोले ने मीडिया से कहा, “इस बार जाल बिछाया गया और उनकी पहचान कर ली गई है। उन्हें दंडित किया जाएगा ताकि कोई फिर से पार्टी को धोखा देने की हिम्मत न कर सके।”

Also Read : Samvidhan Hatya Divas पर संजय राउत बोले, ‘अटल बिहारी PM होते तो वो भी लगाते Emergency’

क्रॉस वोटिंग वालों को दंडित करेंगे – नाना पटोले

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भी क्रॉस वोटिंग पर बयान दिया। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस ने स्वीकार किया है कि क्रॉस वोटिंग हुई है। इस आधार पर क्रॉस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोग्यता का सामना कर रहें विधायकों से विधान परिषद का चुनाव करवाना यह असंवैधानिक है। एनडीए सरकार असंवैधानिक तरीके से विधायकों को रिश्वत देकर खरीदती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान की हत्या करती है।

11 सीटों पर हुए थे चुनाव (Maharashtra MLC Chunav)

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ ने राज्य के विधान परिषद चुनाव (Maharashtra MLC Chunav) में अच्छा प्रदर्शन किया। भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और अजीत पवार की एनसीपी गठबंधन महायुति ने 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में अपनी सभी नौ सीटें जीत ली हैं। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “महायुति के सभी नौ प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों से निर्वाचित हुए हैं। हम बहुत खुश हैं। एमवीए का अहंकार खत्म हो गया है।”

Also Read : Congress deputy leader Gaurav Gogoi : कांग्रेस ने गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *