Maharashtra CM News : CM Race से पीछे हटे एकनाथ शिंदे, कहा- ‘मुझे सीएम पद की लालसा नहीं’

Maharashtra CM News : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही उठा-पटक आखिर आज खत्म हो गई। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम पद को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने सीएम की रेस से खुद को बाहर कर दिया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जै भी फैसला लेंगे उन्हें मंजूर होगा। भाजपा का मुख्यमंत्री बनने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। शिंदे के इस बयान से महायुती को राहत मिली है। अब महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम उम्मीदवार ही मुख्यमंत्री बनेगा। देवेंद्र फडणीस ही राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।

आज गुरुवार को शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर चल रही फाइट को शांत करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें शिंदे ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। महाराष्ट्र में बीजेपी से सीएम बने, उन्हें मंजूर है। एकनाथ शिंदे के बयान के बाद महायुती सरकार के गठन में आ रही सबसे बड़ी अड़चन दूर होती दिख रही है। अब भाजपा के देवेंद्र फडणीस के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता क्लियर हो गया है। हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणीस को बनाने के लिए उनकी सहमति होने का संकेत दे दिया है। 

शिंदे ने पीएम मोदी को किया था पहले फोन (Maharashtra CM News)

एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की थी। इस बात की जानाकारी खुद शिंदे ने दी है। उन्होंने बताया कि फोन पर पीएम मोदी से कह दिया है कि उनका फैसला शिवसेना को स्वीकार होगा। उन्हें पीएम मोदी के निर्णय पर पूर्ण विश्वास है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने उनका बहुत साथ दिया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। वह उनके शुक्रगुजार हैं। पीएम मोदी के हर फैसले में वह उनके साथ हैं। पीएम मोदी जिसे भी मुख्यमंत्री चुनेंगे उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने कहा, “मैंने पीएम मोदी को फोन पर कहा था कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है।”

पीसी में एकनाथ शिंदे ने क्या-क्या कहा (Maharashtra CM News)

‘मुझे सीएम पद की लालसा नहीं’- शिंदे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “मुझे सीएम पद की लालसा नहीं है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा। मैं हमेशा कॉमन मैन बनकर काम किया। मैंने हमेशा राज्य की बेहतरी के लिए काम किया है। मैं हमेशा आम आदमी बनकर जनता की सेवा करता रहा हूं। महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं।”

‘भाजपा का सीएम बने, मुझे मंजूर’ – शिंदे 

एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री बनने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हस सब एनडीए का हिस्सा हैं और साथ मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी जो कुछ भी निर्णय लेंगे वो शिवसेना को मंजूर है। महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं।

Also Read : Maharashtra CM Fight news : बिहार मॉडल रिजेक्ट कर BJP बोली – ‘महाराष्ट्र की स्थिति अलग’, अब शिंदे ने दिया इशारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *