प्रयागराज से कर्नाटक जा रहे महाकुंभ के श्रद्धालु जबलपुर में हुए भीषण हादसे का शिकार, 6 लोगो की मौके पर मौत

जबलपुर। एमपी के जबलपुर हाईवें सोमवार की तड़के 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर पहुचे कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी राहत बचाव कार्य चलते हुए मृतकों के शव उनके ग्रह क्षेत्र कर्नाटक भेजने की व्यवस्था बना रहे है।
ऐसे हुई सड़क दुर्घटना
दुर्घटना को लेकर जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास हुई। कर्नाटक में पंजीकृत जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी. उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. नतीजतन, वाहन पहले सड़क के डिवाइडर पर एक पेड़ से टकराया, फिर उछल कर राजमार्ग के दूसरी ओर चला गया तथा विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया।
प्रयागराज से कुंभ स्नान करके जा रहे थे लोग
पुलिस के अनुसार, पीड़ित कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक तालुका के थे. वे 18 फरवरी को गोकक से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए निकले थे। गंगा स्नान करके श्रद्धालु वापस अपने गृह क्षेत्र लौट रहे थें। माना जा रहा है कि वाहन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। ज्ञात हो कि महाकुंभ में दूर-दूर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुच रहे है। लंबा सफर तय करने के चलते वाहन चालकों की लावरवाही से हादसे हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *