Mahabharat Web Series Disney+Hotstar: ‘महाभारत’ (Mahabharat) समस्त विश्व का महाकाव्य है, जिस पर अब तक कई फिल्में और टीवी शोज बन चुके हैं. ऐसे में फिल्म प्रोडूसर मधु मंटेना (Film Producer Madhu Mantena) भी काफी समय से ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन उनका यह सपना अब वेब सीरीज के तौर पर सच होने जा रही है, जो बहुत जल्द Disney+Hotstar पर दस्तक देने वाली है.
इस अपकमिंग वेब सीरीज (Upcoming Web Series) की जानकारी खुद प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने तस्वीरें साझा करते हुए दी है. इस एनिमेटेड सीरीज को बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी की जा रही है.
Mahabharat Web Series Disney+Hotstar Release Date: मेकर्स इस सीरीज को कई भाषाओं में रिलीज़ करने वाले हैं. इस सीरीज की घोषणा अमेरिका के अनहाइम शहर में D23 Expo के दौरान की गई थी, जो कि Disney का ग्लोबल फैन इवेंट (Disney Global Fan Event) है. रिपोर्ट्स की माने तो बहुत पहले खबर आई थी कि सीरीज की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है, वहीं कास्टिंग टीम भी बहुत जल्द फाइनल कर दी जाएगी और शूटिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन अबतक इसके रिलीज़ डेट पर कोई अपडेट नहीं आई है.
फैंस कर रहे हैं Mahabharat Web Series Disney+Hotstar का इंतज़ार
इन ट्वीट्स को देखकर एक बात तो कन्फर्म है कि सभी की निगाहें इस अपकमिंग वेब सीरीज पर टिकी हुई है.