MP Rajyasabha Election 2024: सिंधिया की सीट लेंगे जॉर्ज कुरियन!

RAJYASABHA CHUNAV

Madhya Pradesh Rajya Sabha Election Date 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी 3 सितंबर को होगी।

Madhya Pradesh Rajyasabha Election 2024 BJP Candidate: मध्यप्रदेश खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव के लिए भाजपा ने केरल के नेता जॉर्ज कुरियन (George Kurien) को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि औरपचारिक रूप से ऐलान होना अभी बाकी है. कुरियन मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री (मत्स्य पालन, पशु पालन-डेयरी विभाग) हैं. बता दें कि गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी. सिंधिया के इस्तीफे के बाद से खाली हुई सीट पर अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.

कौन हैं मंत्री जॉर्ज कुरियन?

Who is George Kurien: केरल के कोट्टायम के रहने वाले जॉर्ज कुरियन मोदी कैबिनेट के एकमात्र ईसाई मंत्री हैं. वे 1980 के दशक में जनता दल छोड़कर भाजपा में मात्र 19 साल की उम्र में शामिल हो गए थे. एक ईसाई परिवार से आने वाले कुरियन ने जब यह फैसला लिया तो उन्हें इसके काफी आलोचना झेलनी पड़ी. जॉर्ज कुरियन चार दशकों से भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. वे पार्टी में कई पदों पर रहे हैं. जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. मोदी कैबिनेट में शामिल कुरियन पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य और भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने राज्य के दौरे के दौरान पीएम मोदी के लिए ट्रांसलेटर के तौर पर भी काम किया है.

कब तक होगी नाम वापसी?

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी 3 सितंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई थी. अब मध्यप्रदेश विधानसभा में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *