Madhya Pradesh में लोकसभा के बाद एक और चुनाव, मतदान और मतगणना की तारीख तय | Upchunav Tareekh

Madhya Pradesh Assembly By Election Date, Madhya Pradesh Upchunav Tareekh: मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख चुनाव आयोग की तरफ से तय कर ली गई है।

जिसके तहत 10 जुलाई को वोटिंग और 13 जुलाई को मतगणना के बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा। बतादें कि कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा विधानसभा सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : तीसरी बार PM बनते ही मोदी ने देशभर के किसानों को दी बड़ी सौगात, पहले दिन इस फाइल पर किए साइन

चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के तहत घोषित की गईं जरूरी तारीखों के अनुसार नोटिफिकेशन जारी करने की तारीक- 14 जून, नामांकन करने की अंतिम तिथि- 21 जून, नामांकन पत्रों की जांच- 24 जून, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 26 जून, उपचुनाव में मतदान की तारीख- 10 जुलाई और 13 जुलाई 2024 को मतगणना के बाद परिणाम जारी कर दिए जायेंगे।

Madhya Pradesh Assembly By Election Date

बतादें कि लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की थी। कमलनाथ के करीबी रहे विधायक कमलेश प्रताप शाह अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ पत्नी और बेटी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।

उनके इस्तीफे से अमरवाड़ा सीट खाली हो गई थी। बतादें कि मार्च 2024 के अंत में कमलेश प्रताप शाह के साथ उनकी पत्नी और हर्रई नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह, बहन जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम बीजेपी में शामिल हो गईं। इन तीनों ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी।

बतादें कि दिसंबर 2023 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 163 सीटें बीजेपी जीती थी। जबकि कांग्रेस को 66 सीटें मिली थीं। लेकिन अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की कुल सीट 65 रह गई हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *