Madhubala: 70-80 के दशक में फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी और खूबसूरती के चलते दर्शकों का दिल धड़का देने वालीं अभिनेत्री मधुबाला को भला कौन भूल सकता है, उन्होंने बहुत ही कम उम्र में हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपना जो अहम योगदान दिया है, उसकी चर्चा आज भी होती है। जी हां! मधुबाला आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी लोगों द्वारा उनकी फिल्में, उनके काम, उनकी खूबसूरती और प्यार के किस्से खूब सुनाए जाते हैं, क्योंकि इतनी कम उम्र में मधुबाला जो उपलब्धि हासिल कर ली थी, वो हर किसी के बस की बात नहीं होती। बता दें कि मधुबाला का फिल्मी करियर जितना शानदार रहा, रियल लाइफ में उन्हें उतनी ही अधिक परेशानियों से गुजरना पड़ा था, यहां तक कि उनके पति ने भी आखिरी समय में उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था, आइए आपको 80 दशक की इस मशहूर हीरोइन के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिन्हें अपनी अंतिम दिनों में पति का भी साथ नहीं मिल पाया।
फिल्मी पर्दे की क्वीन थीं मधुबाला
मधुबाला को गुजरे हुए जमाना हो गया है, लेकिन आज भी उनका नाम हिंदी सिनेमा की दुनिया में बड़ी ही इज्जत और प्यार के साथ लिया जाता है, मधुबाला की अदाकारी के लोग दीवाने तो थे ही, साथ ही उनकी खूबसूरती के भी कायल थे, जी हां! सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि एक्टर और डायरेक्टर भी उनकी खूबसूरती पर मर मिटा करते थे, उनकी एक झलक देखने के लिए लोग बेकरार रहते थे, जहां करियर के दौरान उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए लोग तरसा करते थे, वहीं उनके अंतिम समय में फिल्म जगत के लोगों ने उनसे दूरी बना ली थी, सिर्फ फिल्मी जगत के लोग ही नहीं, बल्कि उनके पति ने भी उन्हें अपने घर से अलग कर दिया था, और आखिरी वक्त में तो पति ने उनसे नाता भी तोड़ लिया था।
अंतिम समय में पति ने भी नहीं दिया साथ
मधुबाला की आयु ज्यादा लंबी नहीं थी, उन्होंने सिर्फ 36 साल की उम्र में ही अपनी जान गवां दी थी। बता दें कि मधुबाला जन्म से ही एक गंभीर बीमारी से गुजर रही थीं, और जब तक उन्हें पता चला, तो उनके पास कुछ साल ही बचे थे। दरअसल मधुबाला के दिल में छेद था और उनके फेफड़ों में भी परेशानी थी। मधुबाला मरने से पहले 9 साल तक बिस्तर पर पड़ी रहीं, फिर 23 फरवरी 1969 में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। मधुबाला ने पर्दे पर तो खूब रोमांस किया था, लेकिन रीयल लाइफ की बात करें तो उन्हें धोखा ही मिला, मधुबाला को पहली बार अभिनेता दिलीप कुमार से प्यार हुआ था, इनके प्यार भरे रिश्ते की दास्तां तो जगजाहिर है, करीब 9 सालों तक दोनों रिलेशनशिप में थे, यहां तक कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन किसी कारणवश इनकी प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद मधुबाला को किशोर कुमार ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया, और मधुबाला भी उनसे शादी करने को तैयार भी हो गईं। किशोर कुमार से जब मधुबाला ने विवाह किया था, उस वक्त वह 27 साल की थीं। किशोर कुमार से शादी के बाद मधुबाला की हेल्थ ज्यादा खराब होती गई और डॉक्टरों ने बताया कि एक्ट्रेस के पास अब सिर्फ दो साल का ही समय है, ये सुनकर किशोर कुमार ने मुंबई के कार्टर रोड में एक बंगला खरीदा और मधुबाला को वहीं पर शिफ्ट कर दिया, हालांकि उन्होंने मधुबाला के साथ एक नर्स और ड्राइवर भी रख दिया था। किशोर कुमार मधुबाला से चार-चार महीने में मिलने आया करते थे और धीरे-धीरे उन्होंने वो भी बंद कर दिया था, इस तरह से मधुबाला अपने अंतिम समय में एकदम अकेली पड़ गईं थीं, उनका हाल चाल लेने भी इंडस्ट्री से कोई नहीं आया करता था, दिनों दिन मधुबाला की हालत खराब होती गई और फिर 23 फरवरी, 1969 को उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा दिया।