असली भूतिया जगहों पर बनी है, बॉलीवुड की ये फ़िल्में महसूस हुई थी आत्माएं फिर…….

These films were shot in haunted places

भूतिया फिल्मों के मामले में बॉलीवुड भी रेस में अपनी जगह बनाये है, बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में है जिन्हे देखने के बाद सच में दर्शक डर गए थे, उन फिल्मों की शूटिंग इन जगहों पर हुई वो बैकग्राउंड बेहद डरावने थे मनो सच में उस जगह पर कोई आत्मा होगी। लेकिन क्या आपको पता है की बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में है जो जिनकी शूटिंग ऐसी जगहों पर की गयी हैं जिनका दावा है की वो जगह भूतिया हैं. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं ऐसी कई घटनाए उस जगह पर लोगों ने महसूस की जो इन दावों को सही साबित करती हैं.

Raaz (2002)

बॉलीवुड की ये भूतिया फिल्म हर किसी ने देखी होगी इस फिल्म की शूटिंग Ooty (Hotel Savoy) में हुई थी ये होटल सच में एक भूतिया होटल के नाम से जाना जाता है. यहां तक की फिल्म की लीड एक्ट्रेस, एक्टर और बाकि क्रू मेंबर्स ने इस जगह पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस की है. जैसे दरवाजों का अपने आप खुल जाना अजीब सी आवाज़े आना और दूसरी पैरानॉर्मल चीज़ें महसूस की है.

Hounted 3D (2011)

हमारी लिस्ट में अगला नंबर है विक्रम भट्ट की हॉरर मूवी Hounted 3D यह फिल्म शिमला की एक फेमस भूतिया हॉली में शूट की गयी थी. शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स ने यहां अंजानी चीख सुनी जो बेहद डरावनी थी इतना ही नहीं दरवाजों का खुलना, लाइट्स का अपने आप बंद चालू होना जो शूटिंग के दौरान मुश्किलें कड़ी कर रहा था.

Ragini MMS (2011)

इस फिल्म की शूटिंग एक भूतिया बंगले में हुई थी, और उस जगह को इसी लिए सेलेक्ट किया गया था क्यूंकि वो बांग्ला हॉन्टेड था इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का कहना था की उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे उसके पास कोई है और किसी ने उसे छुआ नहीं लेकिन वक़्त उस जगह पर कोई नहीं था तो ऐसा कैसे मुमकिन है. शूटिंग के दौरान कैमरे में बैटरी होने के बावजूद कैमरा बंद हो जाते थे और टैम्परेचर अचानक निचे चला जाता है.

Stree (2018)

2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री (Stree) की शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी शहर में हुई थी वो गांव जिसकी पहचान भूतिया गांव से होती है. इस फिल्म के दौरान क्रू मेंबर्स का कहना था की इस जगह पर रात को किसी औरत के हसने और चिल्लाने की आवाज़े आती हैं. गांव में रहने वाले लोगों से जब इस बारे में पूछा गया तो गांव वालों ने कहा की उन्हें भी गांव में अक्सर ऐसी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ महसूस होती रहती हैं.

1920 (2008)

ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्मो में से एक है, इस फिल्म में दिखाए गए स्टंट रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. यह फिल्म विदेश में शूट की गयी इस फिल्म के लिए England के Allerton Castle को सेलेक्ट किया गया था जो एक भूतिया महल के नाम से जाना जाता है. शूटिंग के दौरान फिल्म के लीड और क्रू मेंबर्स को इस जगह पर अजीबो गरीब परछाई, डरावनी आवाज़े सुनाई दी कुछ लोग की तो अचानक बहुत तबियत खराब हो गयी वो भी बिना किसी रीजन के क्या इसका मतलब ये है इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां कोई ऐसा भीं था जो जीवित नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *