Maalik Movie Release and Review: इस शुक्रवार रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म मालिक जानिए क्या है दर्शकों की प्रतिक्रिया

Maalik Movie Release and Review

Maalik Movie Release and Review: राजकुमार राव एक ऐसे अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं जो प्रयोग करने से बिल्कुल भी नहीं घबराता है। हाल ही में उनकी रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ(bhul chook maaf collection) में उन्होंने एक छोटे शहर के बेहद साधारण लड़के का किरदार निभाया था। वही राजकुमार अब कॉमेडी फिल्म से सीधे गैंगस्टर फिल्म में आ गए हैं। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में उनकी नई फिल्म मालिक रिलीज होगी।

Maalik Movie Release and Review
Maalik Movie Release and Review

इस फिल्म में राजकुमार राव (rajkumar rao in maalik) एक बाहुबली नेता का किरदार निभाने जा रहे हैं। जिस तरह से इस फिल्म को पेश किया गया है ऐसा किरदार राजकुमार राव ने आज से पहले कभी नहीं निभाया है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है और फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

इस फ़िल्म को लेकर क्या कहना है दर्शकों का (netizen reaction on maalik movie trailor)

मालिक फिल्म को भक्षक फिल्म के निर्देशक पुलकित ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की रिलीज से पहले पुलकित की कई लोगों ने राजकुमार राव को इस रोल में कास्ट करने के लिए आलोचना की थी। वहीं पुलकित ने अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि राजकुमार राव अपनी किरदार के साथ पूरा इंसाफ करते हैं और वह एक गैंगस्टर बाहुबली के रूप में भी जबरदस्त लगे हैं।

और पढ़ें: अहान पांडे की सैयारा का ट्रेलर रिलीज, पब्लिक को पसंद आया ट्रेलर,सोशल मीडिया में मचा बवाल

अब जब फिल्म रिलीज होने को तैयार है तो दर्शकों इस फ़िल्म बारे में क्या सोचते हैं ,आइए इस बारे में थोड़ा जान लेते हैं
₹मलिक फिल्म का जब ट्रेलर बाहर आया तो राजकुमार राव को बाहुबली के रूप में देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। उनका एक्शन अवतार जबरदस्त लग रहा है।फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव ने जितनी गजब की अदाकारी दिखाइए और उतना ही जबरदस्त एक्शन भी दिखाया है।लोग राजकुमार राव के किरदार की तुलना रणबीर कपूर की एनिमल मूवी से कर रहे हैं।

क्या है फ़िल्म की स्टोरी (maalik movie story)

फिल्म के बारे में बात की जाए तो फिल्म 1980 के दशक में उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों के ऊपर बनी हुई है। राजकुमार राव एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिसमें पहले उन्हें बेहद गरीब और छोटे तबके का दिखाया गया है जो बाद में अपने दम पर आगे चलकर बाहुबली बनने के बाद सत्ता के गलियारे तक पहुंच जाता है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का बाहुबलियों का गैंगवार पूरी तरह से कवर किया गया है।उस समय के बड़े-बड़े बाहुबलियों के किरदार भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।

फिल्म के डायलॉग तो अभी से ही लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। राजकुमार राव जब बोलते हैं “मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ मालिक बन तो सकते हैं”, उस सीन को देखते हुए लोगों को यकीन ही नहीं होता कि यह राजकुमार राव हैं।उन्होंने बाहुबली नेता के किरदार को जीवंत कर दिया है। मालिक फिल्म में राजकुमार राव के साथ-साथ बंगाली अभिनेता प्रसेनजीत दिखाई देंगे और उनके साथ मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी( manushi chillar) भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *