Lucknow Brahmos Missile Project Launch: आत्मनिर्भर भारत की ओर ऐतिहासिक कदम

Lucknow Brahmos Missile Project Launch

Lucknow Brahmos Missile Project Launch: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(defence minister rajnath singh) ने 11 मई 2025 को लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई (brahmos missile production unit lucknow)का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन न केवल भारत की आत्मनिर्भरता को एक महत्त्वपूर्ण दिशा देता है बल्कि भारत की रक्षा प्रणाली को भी मजबूत बनाता है। यह उत्पादन इकाई सीधे तौर पर यह दर्शाती है कि आने वाले समय में देश रक्षा उत्पादन में सशक्तता हासिल करने वाला है और साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में भी मजबूत देश बनने वाला है।

Lucknow Brahmos Missile Project Launch
Lucknow Brahmos Missile Project Launch

ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई का उद्देश्य भारत में खुद के रक्षा उपकरण बनाना है। इस महत्वपूर्ण कदम की वजह से आने वाले कुछ सालों में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर(arms and ammunition power of india) बन जाएगा। कहा जा रहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल की उत्पादन इकाई में हर साल 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन किया जाएगा जो देश के सामरिक क्षमताओं में वृद्धि करने के लिए काफी होगी। बता दें ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त प्रयास का परिणाम है जो अपने सुपरसोनिक गति और सटीकता के लिए संपूर्ण विश्व में जानी जाती है।

हर वर्ष 100 ब्रह्मोस- NG का होगा उत्पादन

लखनऊ की इस उत्पादन इकाई में ब्रह्मोस NG अर्थात नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल का उत्पादन किया जाएगा। यह वर्तमान ब्रह्मोस की तुलना में छोटी हल्की और पहले से ज्यादा हाई टेक्नोलॉजी(high technology of india made brahmos) वाली होगी। कहा जा रहा है कि यह मिसाइल विभिन्न प्लेटफार्म से भी लॉन्च की जा सकेगी अर्थात इस मिसाइल को हवा, जमीन और पानी से लांच किया जा सकेगा जिससे भारत की सशस्त्र बल रणनीति और ज्यादा शिक्षक और तीव्र हो जाएगी।

बता दे भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया यह निर्णय जहां उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा वहीं भारत के रक्षा क्षेत्र को और ज्यादा मजबूत करेगा। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में करीबन 500 इंजीनियर और टेक्निशियन को रोजगार दिया जाएगा। वहीं 5000 से ज्यादा लोग इस इकाई से अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। वही उम्मीद की जा रही है कि ब्रह्मोस मिसाइल की वैश्विक मांग भी बढ़ जाएगी जिसके चलते भारत दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व देशों को इसकी आपूर्ति करेगा।

और पढ़ें: 12 May 2025 Rashifal: सोमवार को कौन सी राशियां होगी मालामाल

भारत करेगा ब्रह्मोस की वैश्विक स्तर पर आपूर्ति

उत्तर प्रदेश में शुरू की गई इस इकाई की वजह से आने वाले समय में उत्तर प्रदेश राज्य में रक्षा उत्पादन केंद्र की स्थापना भी की जाएगी जिसके चलते उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी अलग-अलग केंद्र स्थापित(uttar pradesh new production units) किए जाएंगे। बता दें इस इन सभी केंद्रों की वजह से भविष्य में भारत में अन्य विदेशी कंपनियां भी निवेश करना शुरू कर देगी। वही हाल ही में भारत ने फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल की आपूर्ति की है और भविष्य में वियतनाम, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों को भी यह मिसाइल उपलब्ध कराने वाली है जिससे भारत वैश्विक रक्षा बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *