Lt Gen Upendra Dwivedi: रीवा के उपेंद्र द्विवेदी बने थल सेनाध्यक्ष

Army Chief Upendra Dwivedi: भारतीय थल सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (COAS Upendra Dwivedi) को भारत सरकार ने थल सेना प्रमुख (Chief Of Army Staff) नियुक्त किया है. उपेंद्र द्विवेदी मई में पदभार ग्रहण कर सकते हैं. वर्तमान सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज चंद्रशेखर पांडे 31 मई 2024 को सेवानिवृत होने वाले हैं.

Upendra Dwivedi Biography: भारतीय थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अब सेनाध्यक्ष यानी चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ (COAS) होंगे। केंद्र सरकार की केबिनेट कमेटी ने 15 अप्रैल 2024 को ही उनके नाम पर मुहर लगाई है. बता दें कि वर्तमान सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे 31 मई 2024 को सेवानिवृत होने वाले हैं ऐसे में उपेंद्र द्विवेदी सेना की कमान संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी फरवरी महीने में ही सेना के उप प्रमुख पद पर प्रमोट हुए थे. बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सेना प्रमुख बनने से सबसे ज्यादा ख़ुशी मध्य प्रदेश और खासकर विंध्य के लोगों को हो रही है. उपेंद्र द्विवेदी रीवा जिले से नाता रखते हैं और रीवा सैनिक स्कूल से ही उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई है. उपेंद्र द्विवेदी को नवंबर 2021 के राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया चुका है और परम विशिष्ट सेवा मेडल के साथ-साथ तीन बार GOC In C कमेंडेशन कार्ड से नवाजा जा चुका है.

उपेंद्र द्विवेदी की जीवनी

आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का जन्म रीवा जिले के मुड़िला गाँव में हुआ था. जानने वाले बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर राष्ट्रप्रेम का भाव था. उनके माता-पिता भी यही चाहते थे कि उनका बेटा सेना में अफसर बन देश की सेवा करे. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा सैनिक स्कूल से 1981 में अपनी पढाई पूरी करने के बाद NDA परीक्षा पास की और नेशनल डिफेन्स एकेडमी पुणे में ट्रेनिंग के लिए चले गए।,ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, IMA देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त किया। 15 दिसंबर 1984 को उपेंद्र द्विवेदी सेकंड लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी बन गए. उन्हें 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स यानी ‘18 JAK RIF’ में कमीशन किया गया।

चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी 1986 में लेफ्टिनेंट बने, 1989 में कैप्टेन, 1995 में आर्मी के मेजर, 2004 में लेफ्टिनेंट कर्नल और 2006 में उन्हें कर्नल की जिम्मेदारी दी  गई. लेकिन उनकी उन्नति का क्रम यहीं नहीं रुका,  2011 में उन्हें ब्रिगेडरियर नियुक्त किया गया और कुछ ही महीनों बाद वे सब्सटैंटिव ब्रिगेडियर पद पर प्रमोट हो गए. 1 दिसंबर 2016 को मेजर जनरल की कमान मिली और 15 जुलाई 2019 के दिन उनके नाम के आगे लेफ्टिनेंट जनरल पद नाम जुड़ गया. फरवरी 2024 में उपेंद्र द्विवेदी आर्मी के वाइस चीफ बने और अप्रैल 2024 में कैबिनेट ने उन्हें आर्मी चीफ पद पर पदोन्नत कर दिया।

उपेंद्र द्विवदी की उपलब्धियां

अपने 39 वर्षों के शानदार करियर में उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर घाटी से लेकर रेगिस्तान, नॉर्दर्न वेस्टर्न कमांड के साथ-साथ बेहद चुनौतीपूर्ण माहौल में उत्तरी सेना की कमान संभाली है. राइजिंग स्टार कॉर्प्स का नेतृत्व करने के बाद अपनी कमान के दौरान, वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन के साथ चीनी और पाकिस्तान सीमाओं पर भी सक्रीय रहे हैं.  उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना की सबसे बड़ी सेना कमान के आधुनिकीकरण और उसे सुसज्जित करने में भी शामिल थे, जहां उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के हिस्से के रूप में स्वदेशी उपकरणों को शामिल करने का नेतृत्व किया। 

Upendra Dwivedi Documentory देखने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *