रायसेन। एमपी की राजधानी में लव जिहाद को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे है और पुलिस इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो इसी बीच एक महिला सब इंस्पेक्टर के लव जिहाद का मामला सामने आया है। महिला ने रायसेन जिले के मंडीदीप थाना में इसकी शिकायत किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी इश्तिहाक अहमद के खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी एवं लव जिहाद यानि कि मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अमन सिंह बताकर पुलिस कर्मी को फंसाया प्रेमजाल में
महिला सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि भोपाल का रहने वाला इश्तिहाक अहमद की उससे जान-पहचान उसकी दुकान में हुई और उसने अपना नाम अमन सिंह बताया था। जान पहचान प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर लिया था। महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि शादी के बाद एक जमीन रजिस्ट्री के लिए जब उसने कागजात देखे तो उकसे होष उड़ गए और उसका पति इश्तिहाक अहमद निकाला। जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद से उसका पति उसे मारपीट करके लगातार परेशान कर रहा है। पीड़ित महिला इंस्पेक्टर का कहना था कि वह अपने बच्चे के लिए उसका जुल्म सहती रही, लेकिन जब उसकी प्रताड़ना हदें पार करने लगी तो वह थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।