Love and War Movie: लीक वीडियो ने खोला Love and War कहानी का राज़

Love and War Movie

Love and War Movie: Love and War एक बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म है जिसे संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल (ranbir kapoor, alia bhatt, vicky kaushal) मुख्य भूमिका में है। यह मूवी मुख्यतः दिसंबर 2025 तक रिलीज होने वाली थी परंतु अब तकनीकी कारणों की वजह से इस मूवी को 20 मार्च 2026 को रिलीज किए जाने की घोषणा की गई है। बता दे इस मूवी को लेकर संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali movie love and war) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि love and war उनके पुराने मूवी ट्रेडीशन से एकदम अलग होने वाली है।

Love and War Movie
Love and War Movie

भन्साली प्रोडक्शन की अब तक कि सबसे अलग और विशेष मूवी

जी हां, love and war मूवी का निर्देशन भले ही संजय भैया भंसाली कर रहे हैं पर इस मूवी के लिए ना पारंपरिक सेट या महल तैयार किए गए हैं और ना ही भारी भरकम ज्वेलरी से शूटिंग की जा रही है। बल्कि यह मूवी एकदम अलग लेवल पर तैयार की जा रही है। बात करें इस मूवी के स्टाइल की तो इस मूवी में नया स्टाइल और नई ताजगी दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी। खुद संजय लीला भंसाली ने इस मूवी पर बात करते हुए कहा है कि love and war पारंपरिक सेटअप से हटकर एक समकालीन रोमांटिक ट्रायंगल होने वाला है।

क्या है Love and War movie की कहानी

बात करें इस मूवी की कहानी की तो अभी तक कहानी को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है। मूवी को लेकर अभी काफी सस्पेंस बना हुआ है। परंतु इतना तय है कि इस मूवी में इंटेंस लव ट्रायंगल को प्लॉट बनाकर कहानी बुनी गई है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल का मुख्य किरदार होगा। यह मूवी दोस्ती और प्रतिद्वंदिता के अहम पहलू पर बुनी गई है जिसमें हाई वोल्टेज फेस आफ एक्शन सीन भी शूट किए गए हैं। हाल ही में इसी एक एक्शन सीन का एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें रणबीर और विक्की के जोरदार एक्शन(ranbir kapoor vicky kaushal action scene) देखने के लिए मिलता है।

और पढ़ें: अक्षय कुमार और सैफ अली खान का 17 वर्षों बाद हो रहा है पुनर्मिलन

वे सभी दर्शक जो बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं उन्हें मूवी रिलीज के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना होगा। दिसंबर 2025 में रिलीज न होकर यह मूवी अब मार्च 2026 में रिलीज (love and war release date) होगी। बता दे इस मूवी के बहुत सारे सीन पहले से ही शूट हो चुके हैं परंतु अब भी कुछ विशेष सीन बाकी है। जी हां इस फिल्म की शूटिंग में एक बहुत ही खास दृश्य शामिल है जिसमें MIG- 21 जेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह शूटिंग बीकानेर एयर फोर्स स्टेशन पर पूरी की गई जहां MIG 21 JET ने आखिरी उड़ान भरी और इसी सीन के साथ में MIG- 21 को एयरफोर्स (MIG 21 in love and war) द्वारा इस्तेमाल से फिल्मी स्टाइल में अंतिम विदाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *