गृहमंत्री अमित शाह बुधवार, 15 मई को पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंचे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- कांग्रेस को डर लगता है तो डरती रहे लेकिन हम तो POK लेकर रहेंगे। अमित शाह की इन बातों को सुन कर सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी.
हुगली में अमित शाह ने ममता बनर्जी सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- ममता बनर्जी और कांग्रेस सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 मत हटाओ। मैंने पुछा क्यों न हटाएँ? तो उन्होंने कहा- खून की नदियां बहेंगी। 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई. जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़ताल होती थीं. आज POK में हड़ताल होती है. पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब POK में नारेबाजी होती है. राहुल गांधी आपको डरना है तो डरते रहिये, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिये लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये POK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।
बता दें कि अमित शाह कई बार अपने भाषणों में और संसद में POK का जिक्र कर चुके हैं. शाह ने एक बार संसद में भी कहा था कि POK को वापस हासिल करने के लिए हम जान भी देदेंगे।