Lokah Chapter 2 Announced: लोका चैप्टर 2 की घोषणा, मलयालम सुपरस्टार तविनो थॉमस की एंट्री

Lokah Chapter 2 Announced

Lokah Chapter 2 Announced: मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 ने फ़िल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। जी हां, जैसा कि आपको पता ही होगा कि लोका मूवी 2025 की वन ऑफ द बेस्ट मूवीस में से एक बन चुकी है।सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस की तरफ से इतना प्यार नहीं मिला उसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। यह किसी भी मलयालम फिल्म के लिए बहुत बड़ा नंबर है।

Lokah Chapter 2 Announced
Lokah Chapter 2 Announced

कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा की कहानी और दुनिया ने लोगों को अपने से जोड़ लिया है।इस फिल्म की धमाकेदार सफलता के बाद इसके प्रोड्यूसर दुलकर सलमान ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें वह फिल्म के सीक्वल की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। बात यही नहीं रुकती है इस फिल्म के सीक्वल को पहली फ़िल्म से भी ज्यादा ग्रैंड बनाया जा रहा है और इस फिल्म में एंट्री लेने जा रहे हैं मलयालम फिल्म सुपरस्टार तविनो थामस। तविनो थॉमस के लिए सुपरहीरो जॉनर कोई पुराना नहीं है ,इससे पहले वह मिन्नल मुरली में सुपर हीरो बनकर आ चुके हैं। लेकिन लोका की दुनिया एकदम अलग है और इसमें उनका कैरेक्टर सुपर हीरो होगा या सुपर विलेन इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

और पढ़ें: आर्यन खान ने लिया समीर वानखेड़े से पंगा,समीर वानखेड़े ने किया शाहरुख पर मानहानि का मुकदमा

बढ़ेगा लोका की दुनिया का रहस्य और रोमांच

लोका चैप्टर 2 के सीक्वल का अनाउंसमेंट वीडियो शुरू होता है, जहां तविनो थॉमस दुलकर सलमान से उस कहानी के बारे में बात कर रहे हैं जो चैप्टर वन में दिखाई गई है। उसके बाद वह बताते हैं कि चैप्टर वन चंद्रा के नाम था लेकिन चैप्टर 2 में तविनो थॉमस की कहानी होगी।साथ ही वह एक बड़ा हिंट देते हैं कि इस बार एक बहुत बड़ा विलेन लौटकर आने वाला है जिससे मुकाबला करने के लिए प्रियदर्शिनी को कई लोगों का साथ चाहिए होगा। तविनो थॉमस कहते हैं वह तो मदद करेंगे लेकिन क्या दुलकर उनकी मदद करने आएगा? जिस पर दुलकर उसे तिरछी निगाहों से देखते हैं ,जैसे उन्हें तविनो थॉमस की किरदार पर भरोसा नहीं है।

क्या तविनो थॉमस बनेंगे फ़िल्म में विलन?

इससे एक बात साफ हो जाती है कि तविनो थॉमस का किरदार ग्रे शेड वाला रहने वाला है। हालांकि अभी बहुत ज्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आई है,लेकिन इतना तो तय है की पार्ट 2 में प्रियदर्शनी वाले किरदार को उतना स्क्रीन टाइम नहीं मिलेगा जितना पार्ट वन में मिला है और शायद दुलकर सलमान का किरदार पार्ट 3 में धमाकेदार रोल करने जा रहा है। फिलहाल यह सब अनुमान है, असली खबर तो यही है की लोका पार्ट 2 में तो तविनो थॉमस प्रियदर्शनी के साथ दिखाई देंगे और विलेन के रूप में शायद किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से संपर्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *