Lokah chapter 1 film controversy: कॉन्ट्रोवर्सी में भी कम नही हो रहा कलेक्शन

Lokah chapter 1 film controversy: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आई फिल्म लोका चैप्टर 1 जब से रिलीज हुई है तब से सुर्ख़ियों में छाई हुई है। पहले इस फिल्म को लेकर बहुत तारीफें हो रही थी लेकिन अब इसकी सुर्खियों में आने की वजह कुछ और है। दरअसल हुआ यह है कि इस फिल्म के कुछ डायलॉग को लेकर कर्नाटक के लोग कुछ खास खुश नहीं है। उन्होंने उन डायलॉग पर आपत्ति जताई है और उन्हें फिल्म से हटाने की मांग की है।

बता दें इस फिल्म में कुछ जगहों पर बेंगलुरु को ड्रग्स और पार्टी हब बोला गया है, जिसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। साथ ही फिल्म में कई जगह पर महिलाओं पर भी ऐसी टिप्पणी की गई है जिससे लोग खुश नजर नहीं आए । लोगों के इस तरह विरोध करने के बाद फिल्म के निर्माता दुलक़ार सलमान ने ऑफिशियल लेटर जारी किया। जिसमें उन्होंने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन डायलॉग को फिल्म से हटाने की मांग का समर्थन किया और बताया कि वह जल्द से जल्द अपनी टीम के माध्यम से इन डायलॉग को हटवा देंगे। लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि और बढ़ता जा रहा है ।इस विवाद में कई सिलेब्रिटीज भी कूदते नजर आए।

बढ़ता विवाद ,बढ़ता कलेक्शन, क्या ये भी है स्टंट

दुल्कर सलमान के माफी मांगने के बाद भी यह विवाद सिमटता नजर नहीं आया।राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले कन्नड़ फिल्म निर्देशक मैसूर ने कड़ी नाराज़गी जाहिर करते हुए बताया कि मलयालम फिल्ममेकर लगातार कुछ ना कुछ ऐसे डायलॉग अपनी फिल्मों में लाते हैं ,जिससे कन्नड़ लोगों का दिल दुखता है। उन्होंने कहा लोका फिल्म कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भीमा,ऑफिसर ऑन ड्यूटी और आवेशम फिल्म में भी ऐसे ही डायलॉग का इस्तेमाल किया गया था।

फिल्म के इस विवाद को जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है या फिर यह वाजिब वजह है ,यह तो नहीं पता लेकिन इस फिल्म की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों के बीच में इस फिल्म को लेकर इतनी बातें हो रही है कि अभी यह फिल्म प्रॉपर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है।

Lokah chapter 1 film controversy

Lokah chapter 1 film controversy

कॉन्ट्रोवर्सी का मिल रहा है भरपूर फायदा

फिल्म ने मलयालम बॉक्स ऑफिस पर तो तबाही मचाई हुई है। इसे हिंदी मार्केट में सिर्फ लिमिटेड शो के साथ सबटाइटल्स के साथ रिलीज किया गया था। उसके बावजूद इस फिल्म ने बहुत ही अच्छा कलेक्शन किया।जिसके बाद निर्माता को इसका हिंदी डब वर्जन लाना पड़ा। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस कंट्रोवर्सी का फायदा लोका को कितना मिलता है और वह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *