Lok Sabha Election Hot Seat Result: बीजेपी के बड़े नेताओं की करारी हार

BJP Leader Who Lost Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में हुए मतदान की काउंटिंग जारी है. रुझानों में भले ही NDA अपनी सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है लेकिन कांग्रेस और INDI दल की भी खासी बढ़त देखने को मिल रही है. एग्जिट पोल में जो बताया गया वैसा तो रुझानों में कहीं देखने को नहीं मिल रहा. यहां बीजेपी को 370 क्या 272 सीटों को हासिल करना अभी मुश्किल समझ में आ रहा है जबकि अकेले कांग्रेस 100 सीटों पर जीतती हुई नज़र आ रही है और इंडि दल की बात करें तो 209 सीटों पर विपक्षी दल लीड कर रहा है. बहरहाल कई लोकसभा सीटों में जीत और हार का फैसला हो चुका है और कई सीटों में लगभग जीत-हार के आंकड़े स्पष्ट हो गए हैं. कहीं न कहीं 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी को झटका देने वाले समझ में आ रहे हैं क्योंकि कई दिग्गज और चर्चित भाजपाइयों की करारी हार होती नज़र आ रही है.

अमेठी लोकसभा परिणाम 2024

Amethi Lok Sabha Result 2024: सबसे पहले बात करें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कि, जो चुनाव के दौरान अपनी जीत को लेकर बेहद कॉंफिडेंट थीं, एग्जिट पोल में भी अमेठी से ईरानी को जीता दिया गया था लेकिन स्मृति ईरानी के हाथ से ये चुनाव फिसल चुका है. दोपहर 4 बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो स्मृति ईरानी, कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल से लगभग डेढ़ लाख वोटों से पीछे चल रही हैं. स्मृति ईरानी ने इसी सीट से पिछले चुनाव में राहुल गांधी को हराया था. 

हैदराबाद लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

Hyderabad Lok Sabha Election Result 2024: हैदराबाद से अससुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने वालीं बीजेपी की माधवी लता का तीर भी निशाने में नहीं लगा. एग्जिट पोल में माधवी लता की जीत होना बताया गया मगर यहां ओवैसी बड़ी जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


सुल्तानपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी भी सपा उम्मीदवार राम भुआल निषाद से 23 हजार वोटों से पीछे हैं. जबकि इसी सीट से मेनका गांधी 2019 में सांसद बनी थीं और उनसे पहले 2014 में वरुण गांधी भी सांसद रह चुके हैं. बीजेपी के हाथ से ये सीट भी फिसल रही है.

कोयम्बटूर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

दक्षिण के मोदी कहे जाने वाले बीजेपी नेता के अन्नामलाई का चुनाव के दौरान बहुत माहौल बन रहा था. ऐसा कहा जाता था कि दक्षिण में अन्नामलाई हैं तो बीजेपी की सीट बढ़ना तय हैं लेकिन रुझान सामने आने के बाद पूरा का पूरा माहौल धरा का धरा रह गया. के अन्नामलाई DMK के कैंडिटेट गणपति राजकूपर से 23 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

बशीरहाट लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट, जहां से बीजेपी ने संदेशखाली की रेप पीड़िता रेखा रेखा पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया, यहां बीजेपी का ये दांव भी काम नहीं कर पाया। रेखा पात्रा TMC उम्मीदवार हाजी नुरुल इस्लाम से 2 लाख वोटों से पीछे चल रही है. यूपी की लखीपुर खीरी सीट से राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी सपा के उत्कर्ष शर्मा से 23 हजार वोटों से पीछे हैं.

फ़ैजाबाद चुनाव परिणाम 2024

सबसे बड़ी खबर ये है कि फ़ैजाबाद यानी कि अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार हारते हुए नज़र आ रहे हैं. चुनाव में बीजेपी ने राम मंदिर के मुद्दे को बहुत बड़े स्तर तक उठाया, कांग्रेस को बहुत लपेटा लेकिन फ़ैजाबाद से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद लीड कर रहे हैं. अयोध्या में बीजेपी की यह स्थिति पार्टी को आत्मचिंतन करने के लिए मजबूर करने वाली है.

आज़मगढ़ चुनाव परिणाम 2024

इसी तरह यूपी की आजमगढ़ सीट से भाजपा सांसद रहे निरहुआ भी सपा के धर्मेद्र यादव से लगभग 94 हजार वोटों से पीछे हैं. और अमरावती से बीजेपी की नवनीत सिंह राणा भी बलवंत वानखेड़े से 25 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं.

लोकसभा चुनाव परिणाम लेटेस्ट अपडेट

Lok Sabha election results latest update: देखा जाए तो मध्य प्रदेश और गुजरात  छोड़कर बीजेपी को लगभग हर राज्य से झटके मिले हैं. सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यूपी की 80 सीटों में NDA सिर्फ 37 में लीड कर रही है जबकि इंडिया दल 42 सीटों में आगे चल रही है. महाराष्ट्र की 48 सीटों में NDA 19 तो INDIA 28 सीटों में लीड कर रही है. वहीं तमिलनाडु की 39 सीटों में सिर्फ एक में NDA आगे हैं. अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. हार-जीत का फैसला बेहद कम सीटों में होना माना जा रहा है. हम आपको लगातार ऐसे ही अपडेट्स देते रहेंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *