Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का पैनल तैयार, लिस्ट में इन पूर्व मंत्रि और नेताओं के नाम

Lok Sabha Election 2024:

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. 2024 में होने वाले लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी इलेक्शन मोड में है. जिसके लिए अलग-अलग प्लान के तहत मध्य प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में भोपाल बीजेपी कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में एमपी की छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं. साथ ही राज्यसभा सीट पर नामों के पैनल पर चर्चा हुई.

BJP ने इन नामों को पैनल में भेजा

पार्टी ने मुरैना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के साथ ही पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), पूर्व सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया (Arvind Bhadauria) और बृजराज सिंह चौहान (Brijraj Singh Chauhan) का नाम पैनल में भेजा है. वहीं जबलपुर सीट से पूर्व सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma), प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel), आशीष दुबे और सुशील तिवारी का नाम शामिल है. सीधी सीट से रीति पाठक (Riti Pathak) ,पूर्व विधायक शरदेन्दु तिवारी और कांतदेव सिंह का नाम है.

दमोह सीट से प्रह्लाद पटेल, ऋषि लोधी, प्रद्युम्न लोधी और जयंत मलैया के नाम हैं. वहीं नर्मदापुरम सात से सीताशरण शर्मा, रामपाल सिंह, नरेंद्र पटेल और विजयपाल सिंह के नाम शामिल हैं. आखिरी सीट की बात करें तो कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी जिलाध्यक्ष बंटी साहू, नत्थन शाह और मोनिका शाह बट्टी का नाम शामिल है.

राज्यसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी

दरअसल 2 अप्रैल 2024 को मध्य की पांच लोकसभा सीटें खली हो रही हैं. इसके लिए 27 फरवरी को एमपी में 5 राज्यसभा की सीटों पर मतदान होना हैं. ऐसे में बीजेपी जल्द ही राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी। साथ ही माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ ही लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है. अप्रैल माह में रिक्त हो रहीं एमपी की 5 राज्यसभा की सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है. BJP के धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh,), कैलाश सोनी (Kailash Soni) और कांग्रेस के राजमणि पटेल (Rajmani Patel)का कार्यकाल खत्म हो रहा है.माना जा रहा है कि बीजेपी के कब्जे वाली चार सीटों में से दो सीटों पर धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और एल मुरुगन (L Murugan) फिर राज्यसभा जा सकते हैं. दो सीटों पर जयभान सिंह पवैया, लाल सिंह आर्य, विनोद गोटिया और रंजना बघेल के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *