Light rain brings relief to farmers in Rewa district: रीवा जिले में बीती रात मौसम ने अचानक करवट ली। देर रात से सुबह तक हल्की बारिश हुई, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। यह बारिश खास तौर पर गेहूं की फसलों के लिए लाभकारी साबित हो रही है।
किसानों का कहना है कि लंबे समय से इस बारिश का इंतजार था। जिन किसानों ने धान की कटाई के बाद बिना खेत की जुताई किए सीधे गेहूं की बुवाई कर दी थी, उनकी फसलें सिंचाई के अभाव में सूखने लगी थीं। ऐसे किसानों के लिए यह हल्की बारिश अमृत की तरह फायदेमंद साबित हो रही है। वहीं, जिन्होंने पलेवा के बाद बुवाई की थी, उनकी फसलों को भी इससे लाभ हुआ है।
कुछ किसानों का मानना है कि यदि बारिश थोड़ी और होती तो फसलों को बेहतर फायदा मिलता। हल्की बारिश से गेहूं, चना, मसूर और अलसी जैसी फसलों को कुछ-न-कुछ लाभ जरूर हुआ है। यूरिया की कमी के बीच किसान मजाक में कह रहे हैं कि भगवान ने खुद ही यूरिया का छिड़काव कर दिया।
मौसम अभी पूरी तरह साफ नहीं हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में फिर से हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश और हल्की हवा के कारण जिले में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। आज धूप निकलने के आसार कम दिख रहे हैं, हालांकि यदि कुछ घंटों में मौसम साफ हो गया तो धूप खिल सकती है।
पिछले करीब एक हफ्ते से मौसम साफ नहीं था, लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम हो जाता था। इससे आम जनजीवन, दिहाड़ी मजदूरों, स्कूली बच्चों और सुबह काम पर निकलने वालों को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही थी। अब बादलों के कारण ठंड ने फिर दस्तक दे दी है, हालांकि फिलहाल कोहरा नहीं है।
किसानों को सलाह दी जा रही है कि अभी यूरिया का छिड़काव न करें। थोड़ा इंतजार करें और यदि पानी गिर जाए तो उसके बाद ही यूरिया का छिड़काव करें। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और थोड़ी बारिश हो सकती है, जिससे फसलों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा।
