GST राहत से छलके Life Insurance Stocks, बाजार में दिखी जबरदस्त तेजी

जीएसटी काउंसिल के फैसले से बीमा कंपनियों को राहत मिली है हाल ही में हुई जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया जिसके बाद लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को अब किसी भी प्रकार का जीएसटी का tax नहीं लगेगा। पहले इन पर 18% का टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब इस छूट सी केवल आम जनता को फायदा हो सकेगा बल्कि बीमा कंपनियों को भी राहत मिलेगी।

Life Insurance Stocks में जबरदस्त उछाल

लाइफ इंश्योरेंस के फैसले का सीधा असर शेयर बाजार में देखने को मिलेगा। LIC, एचडीएफसी, लाइफ और एसबीआई लाइफ जैसे बड़ी खिलाड़ियों के शेर को 5% तक की बढ़ोतरी भी इसमें देखी गई है वहीं कुछ अन्य बीमा कंपनियों जैसे ICICI pru Life, ICICI Lombard और स्टार हेल्थ मैं भी 7 से 9% तक की तेजी देखी गई है निभा भोपा का शेयर तो 10% तक हो चुका है।

इसका मतलब यह है की लाइफ इंश्योरेंस स्टॉक में अब जीएसटी छूट निवेश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा मौका लेकर आई है।

निवेशकों और ग्राहकों दोनों को फायदा

कई निवेश करने वाले विशेषज्ञ का मानना है कि इससे ग्राहक के लिए पॉलिसी सस्ती होगी जिससे बीमा अपने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाएगी। वही कंपनियों के लिए शॉर्ट टर्म में मार्जिन पर थोड़ा असर झेलना पड़ सकता है लेकिन लंबी अवधि के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग से उनका बड़ा लाभ मिलने की संभावना है।

शेयर बाजार पर व्यापक असर

बीमा कंपनियों के अलावा ऑटो सेक्टर और एफएमसीजी कंपनी में भी जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। छोटी-छोटी वाहनों पर भी टैक्स पर घटना से ऑटो शेयर 3 से 6% तक हो गया है इसके चलते सेंसेक्स 700 अंकों से उच्च ग्रोथ हुआ है। इसके चलते निफ्टी 24900 के पार होकर बंद हो चुका है।

Life Insurance Stocks निवेश करने वाले लोगों के लिए एक मजबूत ऑप्शन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *