LIC Senior Citizen Fixed Deposit Scheme: इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में 60 से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण स्कीम शुरू की है।इस स्कीम के अंतर्गत बुजुर्गों को हर माह एक निश्चित ब्याज उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे बुजुर्गों की हर महीने एक फिक्स कमाई होने लगेगी। यह स्कीम जहां बुजुर्गों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाती है वहीं उन्हें हर महीने जीवन यापन के लिए एक निश्चित रकम भी उपलब्ध कराती है आईए जानते हैं स्कीम के बारे में विस्तार से

क्या है LIC की यह FD स्कीम
एलआईसी ने हाल ही में एलआईसी सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपॉजिट(LIC senior citizen fixed deposit scheme) स्कीम की शुरुआत की है। यह स्कीम देश के 60 वर्ष और उसे अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू की गई है। इस स्कीम में निवेश करने पर बुजुर्गों को हर महीने एलआईसी की गारंटी तो मिलती ही है साथ ही बेहतर ब्याज दर ( FD interest rate)भी मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने पर बुजुर्गों को 7.75% की ब्याज दिया जाता है जो की अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में सबसे अधिक है।
इस निवेश योजना में कौन निवेश कर सकता है
- एलआईसी सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपॉजिट में 60 वर्ष और उसके ऊपर की आयु के लोग ही निवेश कर सकते हैं।
- निवेश में कोई भी सेवानिवृत कर्मचारी निवेश कर सकता है।
- यह निवेश योजना पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्गों के लिए भी काफी लाभकारी योजना सिद्ध हो सकती है।
- वहीं वे बुजुर्ग जो एकमुश्त निवेश कर बिना जोखिम के रिटर्न प्राप्त (fixed guaranteed return)करना चाहते हैं वह भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
LIC वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लाभ
- LIC FD में निवेश करने पर बुजुर्गों को को हर महीने 7.5% का ब्याज मिलता है।
- यह स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट की अन्य स्कीमों की तुलना में काफी फायदेमंद है।
- इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स छूट (LIC TAX benefit) भी मिलती है जहां ब्याज पर भी टैक्स छूट ली जा सकती है।
- वही कुल सालाना आय पर भी टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है।
- यह एक सुरक्षित निवेश योजना है जिसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है।
- इस निवेश योजना में निवेशक अपनी सुविधा अनुसार सालाना त्रैमासिक ,अर्धमासिक या मासिक रूप से ब्याज प्राप्त करने की सुविधा का चयन कर सकता है।
LIC FD में 10 लाख का निवेश करने पर कितना ब्याज मिलता है
एलआईसी वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 10 लाख रुपए तक का निवेश करने पर 7.5% का ब्याज हर माह मिलता है। ऐसे में हर माह 6,450 रुपए की कमाई सुनिश्चित हो जाती है । यह पेंशन की राशि से कहीं ज्यादा अधिक होता है जहां मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।