Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बीजेपी बूथ प्रमुखों के साथ मतदान के दिन चुनाव प्रचार और बूथ प्रमुखों की तैयारियों की समीक्षा की और महायुति की जीत का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक मतदान का समय खत्म नहीं हो जाता, तब तक आपका काम खत्म नहीं होगा। आखिरी तीन दिन बचे हैं। पूरी ताकत लगा दीजिए। मुझे पूरा भरोसा है कि महायुति की सरकार आएगी और हम एक बार फिर मिलेंगे। पोलिंग बूथ पर पूरी ताकत लगा दीजिए। हर मतदाता को मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर लेकर आइए।
Devendra Fadnavis ने एमवीए पर निशाना साधा। Maharashtra Election 2024
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है और चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र में चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने आखिरी दांव चलने शुरू कर दिए हैं। इस बीच एक तरफ बीजेपी ‘अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे’ का नारा दे रही है और महाविकास अघाड़ी पर वोट जिहाद का आरोप भी लगा रही है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इन सभी मुद्दों पर बात की. देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस पर वोट जिहाद का आरोप लगाया।
Devendra Fadnavis बोले चल रहा वोट जिहाद
मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले ये सभी मिलकर वोट जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सज्जाद नोमानी ने इन तीनों पार्टियों के सामने 17 मांगें रखी हैं, जिन पर तीनों पार्टियों ने सहमति भी जताई है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो आया है, उसमें वो लोकसभा चुनाव में बीजेपी का साथ देने वालों को ढूंढकर उनका बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने आगे वोट जिहाद का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी वोट जिहाद के पक्ष में हैं।
इस चुनाव में Asaduddin Owaisi की अहम भूमिका
इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जो देवेंद्र फडणवीस के “वोट जिहाद” वाले बयान का विरोध कर रहे हैं। ओवैसी ने बीजेपी पर मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाया है और इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिम वोटों की एकता से डरी हुई है, इसलिए “वोट जिहाद” और “धर्मयुद्ध” जैसी बातें कही जा रही हैं।