SSC GD 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल के 39481 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। चूंकि इस भर्ती में लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, इसलिए कई बार रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिनों में वेबसाइट ठीक से काम नहीं करती है।
आवेदन 15 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। SSC GD 2025
इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी किए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी सुविधा के लिए इस पेज पर फॉर्म का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिस पर क्लिक करके आप फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।
10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है।
एसएससी जीडी में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसटी/एससी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन के चरण। SSC GD 2025
1: एसएससी जीडी भर्ती के आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3: इसके बाद रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें।
4: अब लॉगिन के जरिए अन्य डिटेल्स, सिग्नेचर, फोटो आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
5: अंत में अभ्यर्थी तय फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।