Lakhs of rupees stolen from a teacher’s safe in Satna school: सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के अमदरी गांव स्थित शासकीय स्कूल परिसर में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार 15 अक्टूबर को एक शिक्षक की बाइक की डिग्गी से 9 लाख रुपये की बड़ी रकम चोरी हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: “एक बगिया मां के नाम” अभियान को लेकर पंचायतों पर फूटा गुस्सा, सीईओ ने दी 3 दिन की मोहलत
जानकारी के मुताबिक पतरौंधा निवासी शिक्षक कामता प्रसाद वर्मा सोमवार सुबह यह राशि लेकर स्कूल पहुंचे थे। बताया गया है कि यह रकम सतना में जमीन खरीदने के लिए किसी व्यक्ति को देनी थी। 9 लाख रुपये की इस राशि में 6 लाख रुपये बैंक से निकाले गए थे, जबकि 3 लाख रुपये घर से लाए गए थे। शिक्षक वर्मा ने पूरी रकम अपनी बाइक की डिग्गी में रखकर कक्षा में पढ़ाने चले गए। शाम करीब 4 बजे जब वे घर लौटने के लिए डिग्गी खोलने पहुंचे, तो उसमें रखी पूरी नकदी गायब मिली।
सीसीटीवी के अभाव में जांच प्रभावित:
घटना की सूचना तुरंत नागौद थाने में दी गई। थाना प्रभारी अशोक पांडेय पुलिस दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, स्कूल परिसर और आसपास सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण पुलिस को प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। नागौद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आसपास के गांवों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, पुलिस बैंक से रुपये निकालने के समय और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। इस घटना ने शासकीय स्कूल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
