Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में बढ़ोतरी, अब हर माह मिलेंगे 1500 रुपये

mp ladli behana paisa

Ladli Behna Yojana: भोपाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में भाई दूज का उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहनों के शब्दों और भावनाओं से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने घोषणा की कि आज सभी बहनों को शगुन के रूप में 250 रुपये की राशि भेजी जा रही है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 23 अक्टूबर 2025 को भाई दूज के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में लाड़ली बहनों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में बहनों ने अपने “लाड़ले सीएम भैया” का आत्मीय स्वागत किया। बहनों ने निमाड़ी लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति दी और मुख्यमंत्री का तिलक कर उनकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने भी बहनों को उपहार भेंट किए और उनकी प्रशंसा की।

लाड़ली बहना योजना में बढ़ोतरी, अब हर माह 1500 रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत अब बहनों को हर माह 1500 रुपये मिलेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर बहनों ने कहा, “हमें मुख्यमंत्री के रूप में एक भाई मिला है, जो हर संकट में हमारे साथ खड़ा है।” कार्यक्रम में डॉ. यादव ने बहनों के आशीर्वाद को सरकार की ताकत बताया और कहा कि मुख्यमंत्री निवास बहनों का मायका है। उन्होंने सनातन संस्कृति में बहनों को जगदंबा और लक्ष्मी का रूप बताते हुए उनकी मजबूती और समर्पण की सराहना की।

चुनाव में बहनों की ताकत बढ़ेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2029 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहनों की ताकत और बढ़ेगी। उन्होंने रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई और रानी अवंतिका बाई जैसी वीरांगनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाई दूज का पर्व रक्षाबंधन जितना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने गर्व जताया कि मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनें उनकी ताकत हैं।

बहनों को आर्थिक सशक्तिकरण

डॉ. यादव ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 29 किस्तों में 45 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। भाई दूज पर बहनों को 250 रुपये की शगुन राशि दी गई। उद्योग में काम करने वाली बहनों को 5000 रुपये की अतिरिक्त सहायता और उद्योग स्थापित करने पर 2% की छूट दी जा रही है। रजिस्ट्री में भी बहनों को छूट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं बहनों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैं।

कांग्रेस पर निशाना

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहनों को मुफ्त आवास और आर्थिक सशक्तिकरण मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही। उन्होंने कांग्रेस के बयानों की निंदा करते हुए कहा, “कांग्रेसी कहते हैं कि बहनों को पैसे देने से वे दारू पी जाती हैं। यह भारतीय भावनाओं के खिलाफ है। परमात्मा उनका हिसाब करेगा।”

मंत्री और बहनों ने जताया आभार

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास बहनों का मायका बन गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. यादव ने बहनों को मजबूरी से निकालकर मजबूती की ओर ले जाने का संकल्प लिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से ग्रामीण बहनें व्यवसाय स्थापित कर रही हैं और बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा रही हैं।

लाड़ली बहनें बनीं उद्यमी

कार्यक्रम में लाड़ली बहन पिंकी जैन ने बताया कि उन्होंने योजना की राशि से पापड़ बनाने की मशीन खरीदी और व्यवसाय शुरू किया। संगीता ने कहा कि इस राशि से बहनें आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। रोहिणी ने 250 रुपये की अतिरिक्त शगुन राशि और 1500 रुपये की मासिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *