मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा का टी-शर्ट पहने हुए एक वीडियों फोटो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिस टी-शर्ट को वे पहने हुए है उसमें लगे स्टीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस टी-शर्ट पर बनी लिखावट और डिजाइन पर भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के लोगो का कहना है कि कामरा इस तरह के कपड़ों से आरएसएस का मजाक उड़ाने की कोशिश किए है।
आरएसएस जैसे दिखते स्लोगन में शू-शू करता कुत्ता की तस्वीर
असल में कॉमेडियन कुणाल कामरा की वायरल तस्वीर में वे जो टी-शर्ट पहने हुए है। उसमें छपी तस्वीर में एक कुत्ते की फोटो और आरएसएस जैसा दिखने वाला अक्षर नजर आ रहा है। जिसमें ऐसा लग रहा है जैसे टी-शर्ट में आरएसएस लिखा गया हो और उसमें शू-शू करता कुत्ता की तस्वीर नजर आ रही है, हालांकि आर पूरी तरह से साफ नजर नही आ रहा है, इसलिए कई लोगों ने इसे पीएसएस भी बताया है। शोसल मीडिया पर कामरा की जो तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, उसे खुद कामरा ने 24 नवंबर को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की थी। उन्होने पोस्ट में लिखा, यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है। भाजपा और शिवसेना की आपत्ति के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होगी। पुलिस की जांच के बाद पूरा मामला साफ हो पाएगा।
पहले भी कामरा रहे विवादों में
इससे पहले मार्च में कामरा ने एक कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग गाया था। इसके बाद शिवसेना ने उस क्लब में तोड़फोड़ कर दिया था। कामरा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई बार तीखी टिप्पणियां कर चुके हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
